
बाबर आजम (फोटो-सोशल मीडिया)
Babar Azam surpassing Mohammad Yousuf record: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने शुक्रवार को 807 दिनों के इंतजार के बाद अपना 32वां अंतरराष्ट्रीय शतक और 20वां वनडे शतक जड़ा। बाबर आजम का यह शतक दो साल और 83 पारियों के बाद आया है। इस शतक के साथ बाबर आजम आजम ने मोहम्मद यूसुफ को पीछे को पीछे छोड़ दिया है।
यह बाबर का घरेलू धरती पर आठवां एकदिवसीय शतक है। जो किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद यूसुफ के नाम था। मोहम्मद यूसुफ ने वनडे में घरेलू घरती पर 7 शतक जड़ा था। अब बाबर आजम ने अपना 8वां शतक जड़ दिया है।
इससे पहले बाबर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक भी वनडे में ही था, जब उन्होंने अगस्त 2023 में मुल्तान में नेपाल के खिलाफ 151 रन बनाए थे। उसके बाद से बाबर का फॉर्म सभी प्रारूपों में गिरता गया और उनके प्रदर्शन का असर 2023 वनडे विश्व कप, 2024 टी20 विश्व कप और इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम पर दिखाई दिया।
हालांकि, अब श्रीलंका के खिलाफ बाबर आजम ने शतक लगाकर 2 सालों से चले आ रहे शतक के सूखे को खत्म कर दिया है। बाबर आजम ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली और उनकी इस पारी के बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका पर जीत दर्ज किया और शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
रावलपिंड़ी में खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 288 रन बनाए। जिसमें जनिथ लियानागे ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 54 रन बनाए। उसके अलावा कामिंडु मेंडिस ने 44, वानिंदु हसरंगा ने 37, समरविक्रमा ने 42, कुसल मेंडिस ने 20, कामिल मिशारा ने 27 और पथुम निसांका ने 24 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 3, अबरार अहमद ने 3 और वसीम ने 1 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: PAK vs SL: PCB ने लिया ऐतिहासिक फैसला, श्रीलंका टीम की सुरक्षा अब पाकिस्तानी सेना को सौंपी
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 48.2 ओवर में 8 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 78 और सैम अयूब ने 33 रनों की पारी खेली। उसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शतकीय साझेदारी करके मुकाबले को जीत दिला दिया। बाबर आजम ने 119 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 102 रनों की पारी खेली। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 54 गेंदों पर 51 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है।






