आयुष म्हात्रे (फोटो-सोशल मीडियाओ)
Ayush Mhatre Broken Vaibhav Suryavanshi Record: भारतीय अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच खेले जा रहे यूथ टेस्ट मुकाबले में भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। आयुष म्हात्रे ने अपने साथी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया कीर्तिमान बनाया।
दूसरे और अंतिम यूथ टेस्ट की दूसरी पारी में दूसरी पारी में आयुष ने 150 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से शतक जड़ा और अपने साथी वैभव सूर्यवंशी के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। 18 वर्षीय आयुष ने सिर्फ़ 80 गेंदों में 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 126 रन बनाए। उन्होंने 64 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 68वीं गेंद पर छक्का लगाकर वैभव का रिकॉर्ड तोड़ा।
आयुष म्हात्रे ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने युवा टेस्ट डेब्यू में ही दूसरी पारी में 62 गेंदों पर 104 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी थी। बाएँ हाथ के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 167.74 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर पिछला विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। अंडर-19 युवा टेस्ट में 150 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट से सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अब आयुष म्हात्रे के नाम है।
इंग्लैंड ने अपनी पारी 324 रनों पर घोषित की, जिसके जवाब में भारत ने विहान मल्होत्रा (120) और आयुष (80) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 279 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 355 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन भारत अंतिम दिन 6 विकेट पर 290 रन बनाकर मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। आयुष के अलावा, किसी अन्य बल्लेबाज ने दूसरी पारी में कोई खास योगदान नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: पंत ने रचा इतिहास, WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
आयुष ने इस टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 4 पारियों में 340 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक बनाए। उसके अलावा विहान मल्होत्रा ने 277 रनों का अहम योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी में आदित्य रावत और आर. अम्बरीश ने 6-6 विकेट चटकाए।
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं आयुष म्हात्रे ने टेस्ट सीरीज में अपना दबदबा बनाया। टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने के बाद भी आयुष ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। इस सीरीज में भारतीय टीम के भविष्य के लिए कई आशाजनक संकेत मिले हैं। वहीं यह टीम लगभग अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी पूरी तरह से तैयार हो रही है। उम्मीद है कि इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का जलवा देखने को मिलेगा।