एशिया कप ट्रॉफी (फोटो-सोशल मीडिया)
Asia Cup Schedule Announced Soon: एशिया कप 2025 के शेड्यूल की घोषणा जल्द की जाएगी। इस टूर्नामेंट को लेकर अब सारी अड़चनें खत्म हो गई है। इस टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा अगले 24 से 48 घंटों में की जा सकती है। हो सकता है कि एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा आज शनिवार 26 जुलाई को रात तक हो जाए।
क्रिकबज के एक रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप 2025 का कार्यक्रम शनिवार 26 जुलाई को या फिर अगले एक-दो दिनों में जारी किया जा सकता है। यह घोषणा ढाका में हाल ही में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक के बाद की जाएगी, जिसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच राजनयिक तनाव के कारण कुछ मतभेद उभरे थे। इन मुद्दों के समाधान के बाद अब कार्यक्रम जारी किया जाना केवल औपचारिकता रह गया है।
आज बैठक में पूरे कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाने की उम्मीद है। वहीं इस टूर्नामेंट का शेड्यूल सोमवार तक जारी किया जा सकता है। पिछले रिपोर्ट के अनुसार एशिया का 10 सितंबर से 28 सिंतबर तक आयोजित होगी। हालांकि अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा कि इस बीच ही एशिया कप का आयोजन किया जाएगा।
इस बार एशिया कप की मेजबानी बीसीसीआई के पास है। हालांकि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में नहीं करेगा। यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरत (यूएई) और अबू धाबी में आयोजित किया जा सकता है। इसकी भी पुष्टि शेड्यूल के साथ ही की जाएगी।
इस टूर्नामेंट में 8 टीमें शामिल होंगी। इसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग, यूएई और ओमन की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में ही रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप की मेजबानी के लिए तैयार हुआ BCCI, भारत में नहीं होगा ये टूर्नामेंट
चिर-प्रतिद्वंद्वी के एक ग्रुप में रहने से मुकाबले का मजा दोगुना हो जाएगा। अगर दोनों टीमें एक ग्रुप में रहती है तो पहले लीग मुकाबले में आपस में भिड़ेगी। उसके बाद सुपर 4 में दोनों टीमों का टक्कर होगा और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने में सफल रहती है तो फिर फाइनल में भी भिड़ंत होगा।
ढाका बैठक के बाद बीसीसीआई को टूर्नामेंट के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की ज़िम्मेदारी दी गई है। बीसीसीआई ने एसीसी सदस्यों को बताया कि कार्यक्रम की घोषणा से पहले उन्हें व्यावसायिक साझेदारों के साथ कुछ लंबित मुद्दों को सुलझाना है। अब जब ये बातें लगभग स्पष्ट हो चुकी हैं, तो घोषणा जल्द ही एसीसी के आधिकारिक मंच के ज़रिए की जाएगी।