शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों का टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। इस सीरीज से शुभमन गिल के कप्तानी का आगाज हुआ है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को शुभमन गिल अपने शुरुआती कप्तानी के दिनों की याद दिलाते हैं, जब उनके नेतृत्व में बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया था।
ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतने वाले इंग्लैंड के आखिरी कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान एजेंसी से बात करते हुए कहा कि कप्तानी का अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने के बाद शुभमन गिल को बल्लेबाज के तौर पर भी मदद मिली है। गिल ने इस सीरीज में अब तक 601 रन बनाए हैं। कप्तान के रूप में गिल की पहली टेस्ट सीरीज से पहले SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में उनके रिकॉर्ड पर सवाल उठाए गए थे, लेकिन 25 वर्षीय गिल ने टेस्ट में अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाकर आलोचकों को खामोश कर दिया है।
स्ट्रॉस ने कहा कि उसका यह सत्र अब तक असाधारण रहा है। वह वास्तव में शानदार तकनीक वाले एक बेहतरीन खिलाड़ी है। मैं अपने उस समय के बारे में भी सोचता हूं जब मैंने इंग्लैंड की कप्तानी शुरू की थी, वह अतिरिक्त जिम्मेदारी शुरुआती चरणों में आपकी बल्लेबाजी में वास्तव में मददगार होती है।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने रचा कीर्तिमान, लॉर्ड्स में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले…
इंग्लैंड के लिए खेले गए अपने 100 टेस्ट में से 50 में कप्तानी करने वाले 48 वर्षीय इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि यह शायद बाद के चरणों में अधिक कठिन हो जाता है, लेकिन अभी वह शानदार लय में है। मुझे लगता है कि उसे बस इस लय को जारी रखते हुए इसका लुत्फ उठाना चाहिये।
स्ट्रॉस ने यशस्वी जायसवाल को एक असाधारण प्रतिभा करार देते हुए कहा कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है और इसने टीम को बदलाव के दौर से सामंजस्य बिठाने में मदद की है। मुझे उतनी हैरानी नहीं हुई क्योंकि मुझे लगता है कि अब भारतीय क्रिकेट में बहुत प्रतिभा और विकल्प है। आपको बस आईपीएल और अंडर-19 क्रिकेट को देखना होगा। आपके पास बहुत गहराई है, खासकर बल्लेबाजी विभाग में।
उन्होंने युवा सलामी बल्लेबाज जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक असाधारण प्रतिभा हैं। मैंने उन्हें पिछले तीन या चार सालों से देखा है। मैं कुछ समय के लिए राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा हुआ था, इसलिए उन्हें बड़ा होते देखना और टेस्ट क्रिकेट में इतनी आसानी से ढलते देखना बहुत अच्छा रहा है। (भाषा इनपुट के साथ)