Andre Russell Has Announced His Retirement From The Ipl
IPL 2026 से पहले आंद्रे रसेल ने लिया संन्यास, KKR के लिए संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
Andre Russell: आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2026 से पहले संन्यास की घोषणा कर दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी अब केकेआर के लिए नए रोल में नजर आ सकते हैं। उन्हें पावर कोच बनाया गया है।
Andre Russell Retired from IPL: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर एवं कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है। अब ऐसी खबरें आ रही है कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से कोचिंग की नई जिम्मेदारी मिली है। केकेआर ने रसेल को पावर कोच के रूप में अपने दल में शामिल किया है।
आईपीएल 2026 से पहले केकेआर ने आंद्रे रसेल को टीम से रिलीज कर दिया था। टीम के रिलीज के कुछ समय बाद ही वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि, संन्यास के बाद भी केकेआर के साथ जुड़े रहेंगे। उन्होंने केकेआर के फैंस को निराश नहीं किया है।
रसेल अब केकेआर के पावर कोच के रूप में टीम से जुड़ गए हैं और आने वाले सीजन में अपने अनुभव, ताकत और गेम अवेयरनेस का योगदान देंगे। केकेआर प्रबंधन ने भी रसेल की वापसी का स्वागत किया है और उन्हें युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रेरणा बताया है। खिलाड़ी के रूप में केकेआर के लिए कई यादगार पारियां खेलने वाले रसेल, अब कोच की भूमिका में टीम की रणनीति और पावर-हिटिंग स्टाइल को और मजबूत करेंगे।
आईपीएल में आंद्र रसेल ने 140 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 2658 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए। इसके साथ ही उन्होंने 187 चौके और 225 छक्के भी लगाए हैं। छक्के लगाने की क्षमता ने उन्हें IPL के सबसे खतरनाक फिनिशरों में शामिल किया है। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, रसेल ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया है। उन्होंने लिए 124 विकेट लिया है। जिसमें 1 पांच विकेट हॉल भी शामिल है।
वहीं उन्हें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के लिए 14 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया है। केकेआर के साथ आंद्रे रसेल ने 2 ट्रॉफियां जीती और दो बार मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब भी जीता है। इस दौरान रसेल ने आईपीएल में दो टीमों के साथ खेला है। रसेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और केकेआर के लिए खेला है।
Andre russell has announced his retirement from the ipl