
टिम साउदी (फोटो-सोशल मीडिया)
KKR Appoint Tim Southee As Bowling Coach: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्रिकेट दिग्गज टिम साउदी को 2026 आईपीएल सीजन के लिए अपनी गेंदबाजी कोच नियुक्त करने का ऐलान किया। साउदी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को शेन वॉटसन को सहायक नियुक्त किया है।
आईपीएल 2026 से पहले केकेआर ने कई बदलाव किए हैं। केकेआर ने पूरे कोचिंग स्टाफ को बदल दिया है। केकेआर ने अभिषेक नायर को मुख्य कोच नियुक्त किया। वहीं शेन वॉटसन को सहायक कोच और अब टिम साउदी को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। टिम साउदी का अनुभव केकेआर के खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद होगा।
टिम साउदी ने अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 15 सालों से ज्यादा समय बिताया है। उन्होंने न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच, 150 से ज्यादा वनडे और 120 से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 700 से ज्यादा विकेट भी झटके हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले KKR ने खेला बड़ा मास्टर स्ट्रोक, शेन वॉटसन को शामिल करते ही सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
उनकी खासियत उनकी स्विंग, सटीकता और रणनीतिक सोच है, जो उन्हें न केवल एक शानदार गेंदबाज बनाती है, बल्कि एक बेहतरीन कप्तान भी। साउदी ने न्यूजीलैंड की कप्तानी भी की है और उन्होंने अपनी टीम को 2019 के विश्व कप में फाइनल तक पहुंचाने के साथ-साथ 2021 में ICC टेस्ट चैंपियनशिप में भी न्यूजीलैंड को जीत दिलाई थी।
साउदी के पास कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ पहले से ही अनुभव है। वह 2021, 2022 और 2023 के आईपीएल सीजन में KKR के सदस्य रहे थे, और अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को मेंटर करने के लिए भी उन्हें जाना जाता है। उनके पेशेवर रवैये और खेल की गहरी समझ ने उन्हें टीम में एक अहम सदस्य बना दिया था। 2025 में साउदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, और अब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपनी नई भूमिका की शुरुआत की है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के CEO वेंकी मैसूरने साउदी की नियुक्ति पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “टिम साउदी का KKR में वापसी करना हमारे लिए बहुत अहम है। उनका विशाल अनुभव और गेंदबाजी के प्रति तकनीकी विशेषज्ञता हमारी टीम को मजबूत बनाएगी। उनकी शांत स्वभाव और नेतृत्व क्षमता से युवा गेंदबाजों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।”
टिम साउदी ने इस नए रोल को स्वीकार करते हुए कहा, “KKR हमेशा मेरे लिए घर जैसा रहा है। इस नई भूमिका में लौटना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। मैं गेंदबाजों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं और IPL 2026 में टीम की सफलता की ओर कदम बढ़ाना चाहता हूं।”






