एंडरसन फिलिप (फोटो-सोशल मीडिया)
किंगस्टन (वेस्टइंडीज): वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट डे-नाइट खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 225 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इस पारी के दौरान वेस्टइंडीज के एंडरसन फिलिप ने एक अद्भुत कैच पकड़ा। फिलिफ ने मिड-ऑफ में हवा में उड़ते हुए कैच पकड़ा। देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान वेस्टइंडीज के लिए 65वां ओवर जस्टिन ग्रेव्स लेकर आए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने मिड ऑफ की तरफ हवा में शॉट खेला। हालांकि, वो मिड ऑफ से खड़े फील्डिर से दूर था। मिड ऑफ पर खड़े फिलिप ने तेजी से दौड़ लगाई और अपने दाहिने तरफ भागकर दोनों हाथों के साथ डाइव लगाया। उनका टाइमिंग इतना सही था कि गेंद उनके हाथ में आ गया और यह कैच वाकई में अद्भुत था। इस शानदार कैच का वीडियो आप यहां देख सकते हैं…
Anderson PHILLIP…HOW!?🤯#WIvAUS | #FullAhEnergy pic.twitter.com/WaZxSoCU1v
— Windies Cricket (@windiescricket) July 13, 2025
इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लगातार संघर्ष कर रही है। अब तक खेले गए 5 पारियों में वे सिर्फ एक बार ही 300 रन का आंकड़ा पार कर सकी है। वो पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 310 रन बनाए थे। इस सीरीज में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है।
यह भी पढ़ें : पैट कमिंस ने रचा इतिहास, WTC में ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने
इस सीरीज में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। तेज़ गेंदबाज शमर जोसेफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 पारियों में 18 विकेट झटके हैं। उनके बाद जेडेन सील्स ने भी बढ़िया गेंदबाज़ी की और 13 विकेट चटकाए हैं। हालांकि इसके बाद भी वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी।
इस बीच मिचेल स्टार्क ने अपने 100वें टेस्ट को खास बना दिया। सबीना पार्क में डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन उन्होंने शुरुआत में ही वेस्टइंडीज को पहला झटका दे दिया। केवलन एंडरसन को 3 रन के स्कोर पर बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। स्टार्क ने केवलन एंडरसन को आउट कर अपना 396वां टेस्ट विकेट हासिल किया। वहीं पहले दिन के खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए।
अपने 100वें टेस्ट में स्टार्क बल्ले से एक भी रन नहीं बना सके। वो बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए। मिचेल स्टार्क को जेडेन सील्ड ने बोल्ड किया। स्टार्क इस पारी में केवल 4 गेंद ही खेल सके। अब देखना होगा कि दूसरे पारी में स्टार्क बल्ले से रन बना पाते हैं या नहीं।