भारत बनाम श्रीलंका (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और अंत तक दर्शकों की धड़कनें तेज बनी रहीं। यह मैच टाई पर समाप्त हुआ, लेकिन सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज कर फैंस को खुश कर दिया। टी20 फॉर्मेट में, पूर्ण सदस्य देशों के बीच यह केवल तीसरी बार हुआ है कि कोई टीम 200 से अधिक रन का लक्ष्य पीछा करते हुए मैच को बराबरी तक ले गई। ऐसे मुकाबले हमेशा क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन जाते हैं क्योंकि इनमें तेज बल्लेबाजी, निर्णायक बॉलिंग और शानदार फील्डिंग सभी का मिश्रण देखने को मिलता है।
इस मुकाबले ने यह भी याद दिलाया कि टी20 क्रिकेट में अंतिम ओवर तक किसी भी परिणाम की उम्मीद बनी रहती है। भारत और श्रीलंका के बीच हुए यह टाई मुकाबले क्रिकेट इतिहास में उन खेलों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने दर्शकों को आखिरी गेंद तक बांधे रखा। अब आइए, उन तीन मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं, जहां टी20 में 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद मैच बराबरी पर खत्म हुआ।
28 फरवरी 2010 को न्यूजीलैंड ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 214 रन बनाए। टीम को यहां तक पहुंचाने में ब्रेंडन मैकुलम का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 56 गेंदों में 8 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 116 रन की नाबाद पारी खेली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने माइकल क्लार्क और कैमरून व्हाइट के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवरों के खेल तक 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में मैच अपने नाम किया।
17 जनवरी 2024 को बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में 8 छक्कों और 11 चौकों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए। टीम इंडिया ने कप्तान की शतकीय पारी की बदौलत 212/4 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अफगान टीम ने भी निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए। टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज, कप्तान इब्राहिम जादरान और गुलबदीन नाइब ने अर्धशतक जड़े।
मामला सुपर ओवर तक पहुंचा, जिसमें अफगानिस्तान ने 16 रन बना दिए। इसके जवाब में भारत ने भी इतने ही रन बनाए। मैच के नतीजे के लिए खेल दूसरे सुपर ओवर तक पहुंचा, जिसमें भारत ने 11 रन बनाकर जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, Asia Cup T20I में कर दिया बड़ा कारनामा
26 सितंबर 2025 को दुबई में एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। ठीक यही स्कोर श्रीलंका ने भी बनाया और मैच सुपर ओवर तक पहुंचा। श्रीलंकाई टीम सुपर ओवर में मात्र 2 रन बना सकी और भारत ने सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर जीत दर्ज कर ली।
एजेंसी इनपुट के साथ