अफगानिस्तान ने यूनिस खान को मेंटर बनाया (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में हो रही है। हालांकि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम सभी मैच दुबई में खेलेगी। आईसीसी द्वारा आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को होगी, जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान ने अपनी कमर कस ली है। अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के लिए पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल किया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेंटर बनाया है। वो इस टूर्नामेंट के दौरान मेंटर के रूप में काम करेंगे। यूनिस खान इससे पहले 2022 में अफगानिस्तान की टीम के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान के पिच का मिजाज समझने के लिए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी को यह जिम्मा सौंपा है।
ACB assigns Younas Khan as Mentor for CT25
The Afghanistan Cricket Board has appointed former Pakistan’s batter Younas Khan as the mentor of the Afghanistan National team for the Champions Trophy 2025, starting on February 19 in Pakistan. Younas Khan will accompany the team… pic.twitter.com/6yasEXK8Us
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 8, 2025
एसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूनिस खान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेंटर नियुक्त किया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनुस खान को 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का मेंटर नियुक्त किया है। यूनिस खान पाकिस्तान में होने वाले कंडीशनिंग और तैयारी शिविर के दौरान टीम के साथ रहेंगे और टूर्नामेंट के समापन तक अपनी मेंटरशिप सेवाएं प्रदान करेंगे।
यूनिस खान ने अपने करियर में कुल 118 टेस्ट मैच खेलें। जिसमें 10,099 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 313 रन रहा। वह आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज भी बने। उन्होंने 2009 में पाकिस्तान को अपना पहला टी20 विश्व कप भी जिताया।
खेल से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अपने खेल करियर के बाद उन्होंने कई कोचिंग भूमिकाएँ निभाईं, जिसमें थोड़े समय के लिए पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम भी किया। यूनिस ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी के साथ काम किया था, जबकि हाल ही में उन्होंने अबू धाबी टी10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए मुख्य कोच के रूप में काम किया था।