हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, लेकिन इस मुकाबले में टीम के लिए बड़ी चुनौती भी सामने आई। हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा चोट के कारण मैदान छोड़कर बाहर चले गए। हार्दिक ने पहले ओवर में कुसल मेडिंस को आउट किया, लेकिन इसके बाद मैदान से बाहर चले गए और वापस नहीं लौटे। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 10वें ओवर में खुद को मैच से अलग कर लिया। दोनों खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे।
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने मैच के बाद खिलाड़ियों की स्थिति पर जानकारी दी। उन्होंने कहा “दोनों को मैच के दौरान ऐंठन की समस्या हुई। हार्दिक की आज रात और कल सुबह जांच की जाएगी। अभिषेक ठीक हैं।” मोर्कल ने स्पष्ट किया कि यह गंभीर चोट नहीं थी, लेकिन टीम के लिए निगरानी जरूरी है।
मैच के अंत में तिलक वर्मा को भी लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते देखा गया। फिलहाल उनकी चोट पर कोई विस्तृत अपडेट सामने नहीं आया। इस दौरान भारत ने रिंकू सिंह, जिते शर्मा और शिवम दुबे को अतिरिक्त फील्डर के रूप में मैदान पर उतारा।
मोर्कल का मानना है कि यह भारतीय टीम के लिए एक चेतावनी है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन अभी तक पूरी तरह संतोषजनक नहीं रहा। उन्होंने आगे बताया कि हर मैच के बाद टीम यह समीक्षा करती है कि किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: सुपर ओवर में बना भारत की जीत का हीरो, फाइनल में होगा बाहर, जानिए क्या है वजह?
बल्लेबाजी में मोर्कल ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में स्ट्राइक रोटेशन और साझेदारियों को बनाए रखना जरूरी है। गेंदबाजी में पहले 10 ओवरों में लेंथ, सटीकता और निर्णय लेने की क्षमता पर ध्यान देना होगा। बीच के चरण में यॉर्कर और अन्य विविधताओं का सही उपयोग करना और चतुराई से गेंदबाजी करना टीम के लिए अहम रहेगा। इस प्रकार, भारत ने जीत तो दर्ज की, लेकिन चोट और सुधार के मुद्दे टीम को अगले मुकाबलों के लिए सतर्क करने वाला संदेश दे गए।