अर्शदीप सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup Final 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबला खेला और सुपर ओवर में जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत का फाइनल में टीम इंडिया की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि भारत और पाकिस्तान पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके थे। श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 202 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद मैच सुपर ओवर तक गया, जिससे फैंस के लिए रोमांच कई गुना बढ़ गया।
श्रीलंका की टीम ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाई और मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन सुपर ओवर में भारत के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाई। अर्शदीप ने स्मार्ट गेंदबाजी के साथ वाइड यॉर्कर डालकर सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के बाद अब फैंस और विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं कि क्या फाइनल में अर्शदीप को मौका मिलेगा।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था क्योंकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। हालांकि सामान्य ओवरों में अर्शदीप की गेंदबाजी खास प्रभाव नहीं डाल पाई और उन्होंने 4 ओवर में 46 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया। लेकिन सुपर ओवर में उनके सामरिक फैसले ने भारत को जीत दिलाई। फाइनल में बुमराह की वापसी के साथ अर्शदीप के खेलने के चांस कम होते दिखाई दे रहे हैं, जिससे संभावना है कि उन्हें फिर से बाहर बैठना पड़ सकता है।
– Arshdeep Singh appealed.
– Samson run outs Shanaka.
– Umpire gave out for caught behind.
– Shanaka reviews.
– Shanaka survives as the first decision was considered.
– Shanaka got out next ball. pic.twitter.com/EskS4nkfNq — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 26, 2025
अब एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार है जब दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले इस सीजन में दोनों टीमों की भिड़ंत दो बार हो चुकी है और दोनों बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। इस तीसरी भिड़ंत में भारत अपनी जीत को कायम रखते हुए एशिया कप का खिताब जीतने की कोशिश करेगा।
ये भी पढ़ें: भारत ने सुपर ओवर में मारी बाजी, इरफान पठान ने बताया फैंस के लिए सबसे यादगार मुकाबला
फाइनल के लिए टीम इंडिया के चयन को लेकर अर्शदीप सिंह की जगह पर बहस हो रही है। सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप को खेलने का मौका मिले या जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ उन्हें फिर से बाहर बैठना पड़े, यह देखने वाली बात होगी। मैच फैंस के लिए रोमांच और रणनीति का मिश्रण साबित होगा और भारत-पाक मुकाबला निश्चित ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार रहेगा।