भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (फोटो- बीसीसीआई)
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा काफी खराब रहा है। पांच मैचों की पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। ऐसे में अब उसके लिए बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबला काफी अहम होगा। इस मैच में यदि टीम इंडिया इंग्लिश टीम को हराने में कामयाब होती है, तो वो इतिहास रच देगी। एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया का इंग्लिश टीम के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड काफी खराब है।
एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 8 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान भारत को 7 बार हार मिली है। जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहेगा। ऐसे में टीम इंडिया यहां अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। माना जा रहा है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है।
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद साई सुदर्शन ने टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह बनाई थी। टीम मैनेजमेंट और फैंस को इंग्लैंड के दौरे में साई से काफी उम्मीदें थी। जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में अपने टेस्ट डेब्यू किया, लेकिन उनके लिए ये डेब्यू निराशाजनक रहा। वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले की पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 30 रन बनाकर आउट हुए। अब ऐसे में उनका दूसरा टेस्ट खेलना थोड़ा मुश्किल माना जा रहा है।
साई सुदर्शन के पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंट दूसरे टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने जमकर रन बनाए हैं। अभिमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे में भी वो टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन उस दौरान ईश्वरन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी। अब साई सुदर्शन के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन के आंकड़ें साई सुदर्शन से बेहतर हैं।
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने डेब्यू में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के लिए करने वाले…
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह, मोहम्मह सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।