चुनाव आयोग कि प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
Congress Attack on CEC: चुनाव आयोग कि प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस की तरफ से AICC के मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन प्रभारी पवन खेड़ा ने जवाब दिया। उन्होंने चुनाव आयुक्त पर तमाम तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि चलो आज यह तो पता लग कि देश के चुनाव आयुक्त का नाम ज्ञानेश कुमार गुप्ता इस देश के मुख्य चुनाव आयुक्त है नही तो अब तक यह लगता था कि संबित पात्रा या अनुराग ठाकुर देश के चुनाव आयुक्त है। लेकिन जब उन्होंने अपना मुंह खोल तो स्क्रिप्ट वही भाजपा वाली, उन्होंने कहा कि हमने महादेव विधानसभा की तमाम खामिंयों को बताया लेकिन आपने उस पर एक भी बात नहीं की।
खेड़ा ने कहा कि ज्ञानेश कुमार गुप्ता जी ने प्रेस वार्ता में फरमाया तो क्या हुआ अगर एक ही व्यक्ति कई जगह वोटर लिस्ट में दर्ज है, वोट तो फिर भी एक ही बार डालेगा। अब हमारा सीधा सवाल है क्या गुप्ता जी यही दलील अदालत में शपथ पत्र पर लिखकर देने को तैयार हैं?
पवन खेड़ा ने कहा कि आपसे सीसीटीवी फुटेज की बात की तो आपने कहा कि इससे निजता भंग होती है लेकिन इससे निजता भंग होती है तो रिकॉर्ड ही क्यों करते है और रिकॉर्ड करते हो तो फिर45 दिनों तक अपने पास क्यो रखते है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की एक भी बात पर आपने जवाब नहीं दिया। हमने तमाम सबूत सामने रखे मामले न्यायालय ने भी हस्तक्षेप किया लेकिन वहां भी आप ने कुतर्क किया।
राहुल गांधी ने आपके द्वारा घोषित तथाकथित मृत वोटरों के साथ बैठकर चाय पी तो आपको तो प्रेस कॉन्फेंस में माफी मांगनी चाहिए थी कि जिन वोटरों को मृत बताया गया वो मृत नहीं थे। लेकिन आपने माफी मांगने की बजाय सरकार के एजेंट के रूप में बात की।
यह भी पढ़ें: सरकारी फरमान से शिक्षकों का अपमान, सिसोदिया बोले- भाजपा को माफी मांगनी चाहिए
खेड़ा ने कहा कि आयुक्त ने कहा कि वो पक्ष-विपक्ष को बराबर मानते है फिर अब तक अनुराग ठाकुर को नोटिस क्यो नहीं दिया। जबकि राहुल गांधी को तो प्रेस वार्ता के बीच में ही नोटिस दिया गया था। उन्होंने कहा कि ज्ञानेश कुमार गुप्ता भाजपा के एजेंट बनकर बैठे है उन्हें चाह है कि रिटायर होने के बाद भी सरकार की तरफ से नवाजा जाए। आपके अंडर लाखों कर्मचारी है जिनका भविष्य भी आप अधर में डाल रहे है कल को जब इंक्वारियां होगी तो सब लोग फसेंगे।