गुजरात के सुरेंद्रनगर में हादसा (Image- Social Media)
Surendranagar Road Accident: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर में आठ लोगों की जान चली गई, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा सुरेंद्रनगर जिले के लखतर के पास स्थित झामर गांव का है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ, जब कडू गांव से सुरेंद्रनगर की ओर आ रही एक कार की सामने से आ रहे वाहन से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार में आग लग गई थी, जिससे बचाव कार्य में काफी मुश्किलें भी आईं।
सुरेंद्रनगर, गुजरात: लखतर के ज़मर गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों समेत आठ लोगों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। कडू गांव से लौटते समय कार में आग लग गई और वह खाई में गिर गई। pic.twitter.com/7zpfJZUbMD
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 17, 2025
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को खाई से रेस्क्यू किया और कार सवार लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है, ताकि उनके परिवार वालों से संपर्क किया जा सके। उल्लेखनीय है कि गुजरात में इससे पहले भी कई सड़क हादसे सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें- बाइक खड़ी की और दौड़-दौड़ कर बरसाने लगे गोलियां, एल्विश यादव के घर फायरिंग का CCTV वीडियो
इससे पहले 8 अगस्त को गुजरात के कच्छ में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना मालियुआ के पास स्थित सूरजबाड़ी पुल पर घटित हुई। यहां एक कार और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हुई थी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों में आग लग गई। गाड़ी में सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और 5 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इससे पहले, 25 जुलाई को गुजरात के गांधीनगर में एक कार चालक ने पैदल यात्रियों और बाइक सवारों को कुचल दिया था। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी।(एजेंसी इनपुट के साथ)