कपिल देव (फोटो- सोशल मीडिया)
Kapil Dev: इस वक्त आइकोनिक स्पोर्ट्स एंड इवेंट्स व मैसूर के द्वारा संचातिक मोडियोरा डेवलपर्स पैडल लीग मुंबई के नेस्को में जारी है। ये भारत में सबसे उभरता हुआ खेल है, जिसमें पैडल को सपोर्ट करने के लिए अलग-अलग श्रेत्रों की बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं। इसी कड़ी में क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव भी कोर्ट पर चल रहे रोमांचक मुकाबले देखने के लिए पहुंचे।
इस दौरान कपिल देव ने कहा, “सबसे पहले, मैं सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया, हम उनके लिए बहुत आभारी हैं।” कपिल देव ने पैडल लीग को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टीवी पर मैच देखने से सब कुछ आसान लगता है, लेकिन यहां आकर देखना एकदम अलग अनुभव है और वास्तविकता कहीं अधिक मुश्किल है।
यहां हैंड आई कॉर्डिनेशन का बेजोड़ खेल देखने के लिए मिलता है। कपिल देव ने कहा कि यह गेम भारत में अभी नया है। पैडल लीग ने इसे एक ऐसा मंच दिया है जिसकी इस खेल को दरकार थी। यहां आकर युवा प्रतिभा खुद को निखार सकती हैं और व्यक्त कर सकती हैं। कपिल देव ने इस गेम के एक दिन भारत में भी बहुत लोकप्रिय होने की उम्मीद जताई।
कपिल देव ने आगे कहा “पैडल एक अनोखा और थोड़ा अलग खेल है। मैंने कुछ मुकाबले टीवी पर देखे हैं, लेकिन जब मैदान पर आकर इसे देखा तो इसका अनुभव अलग ही रहा। यह खेल देखने में तो सरल लगता है, पर इसके खेलने की कठिनाई अपार है। भारतीयों के लिए यह खेल नया है, पर मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह खेल लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छुएगा और देश में इसकी तेजी से ख्याति बढ़ेगी।”
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले आयोजित करने को लेकर हरभजन सिंह ने कहा था कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।” इस पर जब उनसे पूछा गया तो कपिल देव ने बताया कि यह हरभजन सिंह का व्यक्तिगत विचार है और उन्हें इस विषय में अधिक जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें: डायमंड लीग के आधिकारिक लिस्ट से हटा नीरज चोपड़ा का नाम, जानें क्यों नहीं खेल रहे ये टूर्नामेंट
कपिल देव ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के बाद हुए बड़े हादसे पर भी दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हादसे पर मैं बहुत दुख जताता हूं। ऐसे हादसे नहीं होने चाहिए, लेकिन जल्द से जल्द वहां सरकार काम कर रही है, लोगों को बचा रही है।”
एजेंसी इनपुट के साथ