पेरिस ओलंपिक 2024 में अफगानिस्तान के खिलाड़ी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
काबुल: पेरिस ओलंपिक 2024 के आगाज होने में अब महज कुछ दिन ही बची है। खेलों के महाकुंभ नाम से मशहूर ओलंपिक के लिए लगभग हर खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है। लेकिन अभी भी यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या पेरिस ओलंपिक में अफगानिस्तान के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे या नहीं?
दरअसल, अफगानिस्तान में तालिबान राज है। 2021 में तालिबान के आ जाने की वजह से देश की खेल संबंधी गतिविधियों पर इसका काफी बुरा असर पड़ा है। लेकिन इस बीच अफगानिस्तान के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पेरिस ओलंपिक के लिए अफगानिस्तान के कुछ एथलीट खेलते दिखाई देने वाले हैं। जिसमें 3 वीमेंस एथलीट होंगी, जो साइकलिंग का हिस्सा हैं और 2 पुरूष एथलीट होंगे, जो स्विमिंग और जूडो में जोर-आजमाईश करेंगे। हालांकि इसके लिए IOC ने अपना पक्ष भी साफ कर दिया है।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस ओलंपिक में अफगान भागीदारी पर अपना पक्ष सामने रख दिया है। IOC ने साफ तौर पर कहा कि तालिबान अधिकारियों को भाग लेने से रोक दिया जाएगा। साथ ही तालिबानी झंडे इस्तेमाल नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें- हॉकी इंडिया ने Paris 2024 के लिए जारी की नई जर्सी, पूरी ताकत के साथ इतिहास रचने उतरेगी टीम
साथ ही अफगानिस्तान मूल के 5 रिफ्यूजी एथलीट भी पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगे, हालांकि वह रिफ्यूजी ओलंपिक टीम बैनर के तरह होंगे। IOC इन रिफ्यूजी एथलीटों को इंटरनेशनल लेवल पर अपना जलवा दिखाने का अवसर देना चाहता है, इसलिए इन्हें यह मौका मिला है।
ज्ञात हो कि तालिबान ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता अपनी हाथों में ले। बाद अफगान के कई लोगों ने अपना देश छोड़ दिया था। वहीं अफगान पर इसका काफी बुरा असर पड़ा। साथ ही देश की खेल संबंधी गतिविधियों पर बुरा असर पड़ा और कई देशों से अफगानिस्तान के रिश्ते भी बिगड़ गए।
जानकारी के लिए बता दें कि 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक का आगाज होने वाला है। यह 11 अगस्त तक जारी रेहगा। इस बार भारत को अपने खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं। ओलंपिक में इस बार भारत के एथिलिट्स शानदार प्रदर्शन करके ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की कोशिश करेंगे और भारत का परचम लहराएंगे।