मुंबई : लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 के ओलंपिक खेलों (Los Angeles 2028 Olympic games) के कार्यक्रम में शामिल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी द्वारा क्रिकेट समेत 5 खेलों को मंजूरी दे दी गई। इस तरह से 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम में क्रिकेट को शामिल करने का अंतिम फैसला कर लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसके बाद लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए 5 खेलों को शामिल कर लिया गया है।
इसके साथ ही साथ बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश के साथ, क्रिकेट भी लॉस एंजिल्स में 2028 ओलंपिक गेम्स में खेले जाएंगे। आयोजन समिति द्वारा प्रस्तावित पांच अतिरिक्त खेलों में क्रिकेट भी शामिल था। क्रिकेट के प्रवेश को सोमवार को मुंबई में 141वें IOC सत्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया।
क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किये पर प्रशंसकों और मशहूर एथलीटों से लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार तक सभी ने IOC के इस फैसले की सराहना की है और कहा है कि इससे ओलंपिक खेलों का महत्व व लोकप्रियता और बढ़ेगी। आईओसी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, क्रिकेट (टी-20), फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वाश लॉस एंजिलिस-2028 के खेल कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।”
नीता अंबानी ने भी इस फैसले का स्वागत किया है और वीडियो के जरिए अपनी बात रखी है।
#WATCH 2028 लॉस एंजिल्स ग्रीष्मकालीन ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल करने पर, IOC सदस्य नीता अंबानी ने कहा, "मुझे खुशी है कि IOC सदस्यों ने 2028 LA ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने के लिए मतदान किया है। क्रिकेट विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा पसंद… pic.twitter.com/Q5XF6Txh9T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
लॉस एंजिल्स-28 आयोजन समिति द्वारा अनुशंसित पांच खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव का आईओसी के 99 सदस्यों में से मतदान करने वाले केवल दो सदस्यों ने विरोध किया। कार्यकारी बोर्ड की सिफारिश पर हाथ उठाकर मतदान करने के लिए कहा गया। इसके बाद आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने अन्य खेलों के साथ क्रिकेट को भी ओलंपिक में शामिल करने की घोषणा की।
बाक ने कहा, ‘‘मैं आप सभी का ओलंपिक कार्यक्रम में स्वागत करता हूं।” इसके पहले ओलंपिक में केवल एक बार क्रिकेट खेला गया था जब वर्ष 1900 के पेरिस ओलंपिक में इंग्लैंड ने फ्रांस को हरा दिया था।