
अरिजीत सिंह का प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट (डिजाइन फोटो)
Arijit Singh Independent Music Career: पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, शिखर पर पहुंचकर जो व्यक्ति गरिमापूर्ण ढंग से खुद ही रिटायर होने का फैसला करता है, उसे दुनिया याद रखती है। युवा दिलों की धड़कन और हरदिलअजीज अरिजीत सिंह ने फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग या पार्श्व गायन छोड़ने का अचानक एलान कर सभी को स्तब्ध कर दिया।’
हमने कहा, ‘अरिजीत ने काफी पहले ही इस कदम का संकेत देते हुए गाया था- अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना! उन्होंने अपनी शानदार फिल्म संगीत यात्रा एकाएक समाप्त कर दी। कोई सोच भी नहीं सकता था कि अपने करियर की ऊंचाई पर वह ऐसा निर्णय लेंगे।’
पड़ोसी ने कहा, ‘जहां तक सोचने की बात है अरिजीत सिंह ने गाया था- मैं तुझे इतना चाहता हूं कि तू कभी सोच ना सके। हर व्यक्ति के जीवन का एक ग्राफ होता है। नदी के प्रवाह के समान चलनेवाली जिंदगी की कथा में कभी अनजाना मोड़ आ जाता है। इसीलिए अरिजीत सिंह ने ‘तेरी-मेरी कहानी’ गाया था। इसके अलावा उन्होंने एक और गीत गाया था हमारी अधूरी कहानी!’
हमने कहा, ‘देश विदेश में अरिजीत सिंह के फैन लाखों की तादाद में हैं। एकन समय मोहम्मद रफी, मुकेश, किशोर कुमार, मन्नाडे, तलत महमूद, हेमंत कुमार व महेंद्र कपूर के गीतों के लोग दिवाने थे। फिर कुमार सानू, सोनू निगम का जमाना आया। बाद में अरिजीत सिंह की युवा दिलों को छूने वाली नई आवाज ने अपना जादू बिखेरा। ‘चन्ना मेरेया’ गाना कितना लोकप्रिय हुआ था!’
यह भी पढ़ें:- निशानेबाज: क्या है ‘मागा’ और ‘वागा’, टूटने लगा दोस्ती का धागा
पड़ोसी ने कहा, निशानेबाज, ‘कहते हैं फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिभाशाली पार्श्व गायकों को सही पारिश्रमिक नहीं दिया जाता। आपको याद होगा कि गीतों की रॉयल्टी को लेकर लता मंगेशकर का राजकपूर से झगड़ा हो गया था। राजकपूर रॉयल्टी देने से इनकार कर रहे थे इसलिए लता ने उनकी फिल्मों के लिए गाना छोड़ दिया था। 2016-में अरिजीत की सलमान खान से खटपट हो गई थी।
हमने कहा, ‘चाहे जो भी हो अब अरिजीत सिंह अपने म्यूजिक एल्बम खुद निकालेंगे और म्यूजिक प्रोड्यूसर बन जाएंगे। वह ऐसे लीजेंड हैं जिनके फैन की तादाद कम नहीं होगी, बल्कि बढ़ती रहेगी।’
लेख-चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा






