
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Upcoming Episode: स्टार प्लस का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर दर्शकों को भावनाओं और ट्विस्ट के रोलरकोस्टर पर ले जाने वाला है। आने वाले एपिसोड्स में कहानी ऐसा मोड़ लेने वाली है, जो तुलसी और मिहिर की जिंदगी को पूरी तरह हिला देगा।
अब तक आपने देखा कि कोर्ट केस खत्म हो चुका है और परी को लगता है कि रणविजय से तलाक के बाद उसकी परेशानियां खत्म हो जाएंगी। लेकिन यह उसकी सबसे बड़ी गलतफहमी साबित होती है। रणविजय पहले से ही अगली साजिश रच चुका होता है। वह अपनी बेटी गरिमा को हथियार बनाकर परी की जिंदगी को फिर से नरक बना देता है।
कस्टडी मिलने के बाद रणविजय का असली चेहरा सामने आने लगता है। वह परी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है और हर कदम पर उसे कमजोर करने की कोशिश करता है। इस मुश्किल दौर में मिहिर अपनी बेटी का साथ देता है, लेकिन मजबूर हालातों में परी को रणविजय के साथ ही रहना पड़ता है।
इसी बीच, जब तुलसी परी की मदद के लिए आगे आती है, तो पहली बार परी का दिल सच में पिघलता है। वह तुलसी को अपनी सगी मां मानने लगती है। यह पल तुलसी के लिए भी बेहद भावुक होता है, क्योंकि लंबे समय बाद उसे परी का भरोसा हासिल होता है। हालांकि मिहिर अब भी तुलसी पर पूरी तरह विश्वास नहीं कर पाता, क्योंकि बीते ज़ख्म दोनों के रिश्ते के बीच दीवार बने रहते हैं।
घर और बिजनेस की बढ़ती परेशानियों के चलते मिहिर अंदर से टूटने लगता है। वहीं दूसरी ओर, अपनी बेटी गरिमा के लिए परी रणविजय के जुल्म सहने को मजबूर रहती है। इसी बीच एक बड़ा ट्विस्ट सामने आता है खबर है कि परी रणविजय से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए अपने पहले पति अजय से तीसरी बार शादी करने का फैसला कर लेती है। यह सुनते ही रणविजय का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
ये भी पढ़ें- बेबी बंप के साथ इवेंट में दिखा सोनम कपूर का जलवा, दूसरी प्रेग्नेंसी ग्लो देख लोग रह गए दंग, VIDEO वायरल
इधर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ शो मिहिर को जब पता चलता है कि उसकी कंपनी बिकने वाली है, तो वह खुद को संभाल नहीं पाता और शराब के नशे में उसका भयानक एक्सीडेंट हो जाता है। जैसे ही तुलसी को यह खबर मिलती है, वह दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचती है। मिहिर की हालत देखकर तुलसी टूट जाती है और एक बार फिर उसकी ढाल बनकर सामने आती है। आने वाले एपिसोड्स में इमोशंस, ड्रामा और रिश्तों की कड़ी परीक्षा देखने को मिलेगी, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखेगी।






