
बेबिका धुर्वे और एल्विश यादव (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Elvish Yadav And Bebika Dhurve Controversy: रियलिटी शो द 50 के ऑनएयर होने से पहले ही विवादों और ड्रामे ने जोर पकड़ लिया है। शो का प्रीमियर 1 फरवरी की रात जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर होने जा रहा है। शूटिंग शुरू हो चुकी है और सभी 50 कंटेस्टेंट्स आलीशान लोकेशन पर पहुंच चुके हैं। लेकिन शो के आगाज से पहले ही बेबिका धुर्वे के एक बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
एक इंटरव्यू में बेबिका ने यूट्यूबर एल्विश यादव और उनके फैन बेस को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का फैन बेस बेहद टॉक्सिक है और वह ऐसे माहौल से दूरी बनाकर रखना पसंद करती हैं। उनके मुताबिक वह हमेशा पॉजिटिव और प्रोफेशनल लोगों के साथ काम करना चाहती हैं। यह बयान तब आया जब उनसे एल्विश के करीबी दोस्त और शो के कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया के बारे में सवाल किया गया।
बेबिका का सबसे चौंकाने वाला दावा यह रहा कि एल्विश यादव दुबई में बैन हैं। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर उन्हें किसी तरह की परेशानी दी गई तो वह कानूनी रास्ता अपनाने से पीछे नहीं हटेंगी। खुद को दुबई की लीगल रेसिडेंट बताते हुए उन्होंने साफ कहा कि वह अपने अधिकारों को लेकर बेहद सख्त हैं। उनके इस बयान ने फैंस के बीच बहस छेड़ दी है।
गौरतलब है कि बिग बॉस OTT 2 के दौरान एल्विश और बेबिका के बीच कई बार तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। दोनों अलग-अलग ग्रुप में थे और उनका टकराव काफी चर्चा में रहा था। अब The 50 से पहले वही तनाव फिर सुर्खियों में आ गया है।
ये भी पढ़ें- पहले जैसा होना नामुमकिन…मदरहुड पर आलिया भट्ट का खुलासा, सोशल मीडिया छोड़ने की भी जताई ख्वाहिश
शो के पहले दिन की शूटिंग भी कम ड्रामेटिक नहीं रही। सभी कंटेस्टेंट्स को गेम के नियम समझाए गए और शुरुआती टास्क कराए गए। गेस्ट के तौर पर हिमेश रेशमिया की एंट्री हुई। टास्क के दौरान करण पटेल और सिद्धार्थ भारद्वाज के बीच जोरदार झगड़ा हुआ, जबकि एक कंटेस्टेंट को चोट लगने की खबर भी सामने आई। दिन खत्म होते-होते कैप्टन चुने गए और एक एलिमिनेशन भी हो गया।
प्रीमियर से पहले ही बढ़ते विवाद साफ संकेत दे रहे हैं कि The 50 सिर्फ एक गेम शो नहीं, बल्कि हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर सीजन साबित होने वाला है। दर्शकों की नजर अब इसके पहले एपिसोड पर टिकी है।






