
खाटू श्याम मंदिर से लाना न भूलें ये चीजें (सौ.सोशल मीडिया)
 
    
 
    
Khatu Shyam Birthday: हर साल देवउठनी एकादशी के दिन बाबा खाटू श्याम जी का जन्मदिन मनाया जाता है। इस साल बाबा खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव 1 नवंबर, 2025 को मनाया जा रहा है। कहा जाता है कि बाबा खाटू श्याम की सच्चे मन से आराधना करने वाले की पुकार जरूर सुनी जाती है और उसकी सारी मुरादें पूरी होती है।
साथ ही मान्यता है कि राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा खाटू श्याम में मंदिर में जाकर सच्चे मन से प्रार्थना करने वाली की मनोकामना पूरी होती है और उसके सारे कष्ट दूर होते हैं, जीवन में खुशियां आती है।
यदि इस शुभ एवं पावन मौके पर आप भी खाटू श्याम जी के मंदिर जा रहे हैं तो वहां से कुछ चीजें जरूर ले आएं, ये आपका भाग्य चमका देंगी। ऐसे में आइए जानते हैं किन चीजों को घर लाना होता है बड़ा शुभ।
अगर आप खाटू धाम मंदिर जा रहे है तो वहां से मोर पंख लाना न भूलें। क्योंकि, कहा जाता है कि, यहां से लाया गया मोर पंख बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा करने से भाग्य का साथ मिलता है और खुशहाली और संपन्नता बढ़ती है।
कही जाती है कि, खाटू श्याम मंदिर से मिट्टी लाना भी बहुत शुभ माना जाता है। उस मिट्टी को घर में लगे तुलसी के पौधे में डाल दें। रोजाना पूजा करें। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता और समृद्धि बढ़ती है और कभी धन की कमी नहीं होती है।
खाटू धाम से पवित्र जल लाएं और घर में छिड़कें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। बीमार व्यक्ति पर भी यह जल छिड़कें, बाबा खाटू श्याम की कृपा से उसकी सेहत में सुधार आएगा।
कहते है खाटू श्याम मंदिर जाएं तो वहां से इत्र जरूर लेकर आएं। ऐसा करने से घर में खुशियां, धन, संपन्नता बढ़ती है और घर के लोगों का मन प्रसन्न रहता है, आपस में प्रेम बढ़ता है।
इसे भी पढ़ें– ‘सोम प्रदोष’ पर बन रहे हैं अतिशुभ योग, विधिवत पूजा से योग्य वर मिलेगा
खाटू श्याम का प्रसाद जरूर घर लेकर आएं। पूरा परिवार यह प्रसाद ग्रहण करे। बाबा के आशीर्वाद से सभी के काम बनेंगे. सफलता और पैसा मिलेगा।






