तुलसी से जुड़ी ज्योतिष उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
One Rupee Coin In Tulsi : हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है। देवी-देवताओं के साथ-साथ रोजाना तुलसी पूजा करने का भी विधान है। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां सुख-समृद्धि बनी रहती है। हिंदू धर्म के साथ वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में भी तुलसी के पौधे को अहम माना गया है।
ज्योतिष और वास्तु-शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि तुलसी के विशेष उपाय करने से जीवन में आ रहे संकटों से निपटा जा सकता है। जी हां, इसी में से एक तुलसी के पौधे की मिट्टी में एक रुपये का सिक्का गाड़ना भी शामिल है। लेकिन, तुलसी के पौधे की मिट्टी में एक रुपये का सिक्का गाड़ने से क्या होता है। आइए जानते है तुलसी से जुड़ी ज्योतिष के बारे में।
तुलसी के पौधे में 1 रुपये का सिक्का गाड़ने से क्या होता है, जानिए :
पारिवारिक सुख-शांति
अगर परिवार के सदस्यों में अक्सर ही झगड़ा और क्लेश होता रहता है, ऐसे में भी तुलसी के पौधे की मिट्टी में एक रुपये का सिक्का गाड़ना शुभ एवं लाभकारी साबित हो सकता है।
दरअसल, तुलसी को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में तुलसी की मिट्टी में सिक्का गाड़ने से पारिवारिक क्लेश कम हो सकता है और घर में सुख शांति बनी रहती है।
शनि और राहु दोष
शनि और राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए भी तुलसी के पौधे की मिट्टी में एक रुपये का सिक्का गाड़ना शुभ एवं लाभकारी साबित हो सकता है। ऐसी मान्यता है कि जिनकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या राहु-केतु का नकारात्मक प्रभाव होता है, उन्हें यह उपाय करने से लाभ मिल सकता है।
आर्थिक तंगी से निजात
ज्योतिषयों के अनुसार, तुलसी के पौधे की मिट्टी में एक रुपये का सिक्का रखने से घर में धन की वृद्धि हो सकती है। कहते है कि जैसे-जैसे पौधा बढ़ता है वैसे-वैसे घर में धन का प्रवाह भी बढ़ता है और माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है। इसी के साथ माना जाता है कि घर में आ रही आर्थिक समस्याओं में भी सुधार होता है।
ऐसे करें तुलसी के पौधे में सिक्का गाड़ने वाला उपाय
ज्योतिष-शास्त्र में ऐसा माना गया है कि तुलसी का कोई भी उपाय स्नान करने और शुद्ध वस्त्र धारण करने के बाद ही करना चाहिए। तुलसी के पौधे की मिट्टी में सिक्का गाड़ने वाला उपाय गुरुवार या शुक्रवार को किया जा सकता है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
तुलसी के पौधे की मिट्टी में एक रुपये का सिक्का गाड़ने के बाद हर दिन नियमित रूप से तुलसी की पूजा करें और घी या तेल का दीपक जलाना भी लाभकारी हो सकता है।