मंगलवार के दिन ये काम भूलकर भी न करें,(सौ.सोशल मीडिया)
Mangalwar Vrat: आज मंगलवार का दिन पवन पुत्र भगवान हनुमानजी और मंगल ग्रह को समर्पित है। मंगलवार का दिन हनुमान पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इस दिन बजरंगबली की पूजा का विधान है। इस दिन पूरे श्रद्धा-भाव से हनुमान जी की पूजा की जाए और विशेष बातों का ध्यान रखा जाए तो शुभ फल की प्राप्ति ज़रूर होती है।
ऐसा माना जाता है कई लोगों का मंगल भारी होता है। अगर, इस दिन हनुमान जी की आराधना की जाए, तो सब मंगल ही मंगल होता है। लेकिन, हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आपको भूल कर भी इन कामों को नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं मंगलवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए।
मंगलवार के दिन ये काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए
तामसिक भोजन का सेवन
हिन्दू शास्त्रों के अनुसार, मंगलवार के दिन मांस और मंदिरा का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस दिन इन चीजों का सेवन करने की मनाही होती है। ये सभी चीजें तामसिक भोजन है। तामसिक भोजन ग्रहण करने से आपको अपने जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस दिन भूलकर भी ऐसी गलती न
करें।
पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा
ज्योतिष बताते हैं कि, मंगलवार के दिन पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। अगर, आपको इस दिन यात्रा करनी पड़ भी जाए,तो इस दिन घर से गुड़ खाकर निकलें।
नमक का सेवन
मंगलवार के दिन नमक का सेवन भी नहीं करना चाहिए। अगर, आप मंगलवार के दिन व्रत रखते हैं, तो आपको भूलकर भी इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। वरना, आपको व्रत का फल नहीं मिलेगा।
काले या नीले रंग का वस्त्र
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, इस दिन काले या नीले रंग के वस्त्र भी भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए। बल्कि, इस दिन लाल या नारंगी रंग के पहनने चाहिए।
वाद-विवाद से बचें
कहा जाता है कि, इस दिन वाद-विवाद से बचना चाहिए। ध्यान रखें कि किसी से वाद-विवाद में न पड़ें। क्योंकि, ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है।
उधार न दें
मंगलवार के दिन किसी को उधार पर पैसा नहीं देना चाहिए क्योंकि इस दिन दिया गया उधार वापस नहीं आता है। बहुत सोच समझ कर ही इस दिन किसी को पैसा दें, क्योंकि बाद में उस पैसे को वापस लेने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। इसलिए कोशिश करे कि किसी को उधार न दें।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
ब्रह्मचर्य का पालन
इस दिन ब्रह्मचर्य के पालन करना चाहिए। ऐसा इसलिए माना जाता है, क्योंकि हनुमान जी ने अपने पूरे जीवन भर ब्रह्मचर्य का ही पालन किया। इसलिए इस दिन ब्रह्मचर्य के पालन करना चाहिए।
बाल, नाखुन नहीं काटने चाहिए
मंगलवार के दिन हमें नाखुन नहीं काटने चाहिए। न ही बाल कटवाने चाहिए और न ही दाढ़ी बनवानी चाहिए।