इस रंग के पोशाक पहनकर करें हनुमान जी की पूजा (सौ.सोशल मीडिया)
Ram Navami 2025: कल यानी 6 अप्रैल को पूरे देश भर में रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा। भगवान राम की जन्मोत्सव के रूप में रामनवमी का त्यौहार मनाया जाता है। रामनवमी के दिन भगवान राम की पूजा आराधना की जाती है, इसके साथ ही उनके सबसे प्रिय भक्त भगवान हनुमान जी की भी पूजा आराधना करने का भी विधान है। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा आराधना अगर उनके मनपसंद रंग की वस्त्र पहनकर करें, तो वह जल्द ही प्रसन्न होते हैं और जातक के जीवन के ऊपर हमेशा भगवान हनुमान की कृपा बनी रहती है।
लेकिन, रामनवमी के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा आराधना करते वक्त कुछ विशेष बातों का ध्यान भी रखना भी जरूरी होता है। आइए जानते हैं रामनवमी के दिन किस रंग के वस्त्र पहनकर हनुमान जी की पूजा आराधना करनी चाहिए-
इस रंग के पोशाक पहनकर करें हनुमान जी की पूजा
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि रामनवमी के पारंपरिक लाल या गेरूवा रंग की धोती पहन कर ही बजरंगबली की पूजा आराधना करनी चाहिए, लेकिन ध्यान रहे, जो भी वस्त्र पहने उससे पहले लंगोट अवश्य पहननी चाहिए। ज्योतिषयों के अनुसार, हनुमान जी की पूजा आराधना करते वक्त आसन पर बैठकर ही सुंदर कांड का पाठ करें।
अगर आप ऐसा करते हैं, तो हनुमान जी जल्द प्रसन्न हो जाएंगे और जीवन में सुख समृद्धि की वृद्धि होगी सभी संकट समाप्त हो जाएगी।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
रामनवमी के दिन इस मुहूर्त में करें भगवान राम और हनुमान जी की पूजा
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, 6 अप्रैल को रामनवमी है और उस दिन सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक पुजा आराधना की जा सकती है। लेकिन भगवान राम हनुमान जी की पूजा मध्यान काल में किया जाता है। यानी दोपहर 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहने वाला है।