शीघ्र विवाह के लिए अपनाएं ये खास उपाय,(सौ.सोशल मीडिया)
Vivah Ke Upay: हिंदू धर्म में विवाह को 16 प्रमुख संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार माना गया है। यह जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है, जो व्यक्ति के सामाजिक और आध्यात्मिक विकास में सहायक होता है। कुछ लोगों का विवाह शीघ्र हो जाता है, जबकि कुछ के विवाह में अनेक बाधाएं आती हैं।
कई बार ग्रहों की स्थिति या कुंडली दोष के कारण विवाह में देरी होती है, ऐसे में कुछ ज्योतिष उपाय को अपनाकर इससे निजात पा सकते हैं। आइए जानते है इन उपायों के बारे में-
शीघ्र विवाह के लिए करें ये उपाय-
शिव-पार्वती की पूजा
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, विवाह में देरी या रुकावटों को दूर करने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। शिवलिंग पर कच्चा गाय का दूध अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और विवाह के योग शीघ्र बनने लगते हैं।
गाय को आटे के पेड़े खिलाना
यदि विवाह में बार-बार बाधाएं आ रही हैं या रिश्ते टूट रहे हैं, तो गुरुवार के दिन आटे में हल्दी मिलाकर पेड़े बनाएं और इन्हें गाय को खिलाएं। कहते हैं, ऐसा करने से विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं। इन उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ करने से विवाह संबंधित समस्याएं दूर हो सकती हैं और शीघ्र ही शुभ विवाह के योग बन सकते हैं।
हनुमान जी की पूजा
कई बार विवाह में देरी का मुख्य कारण मांगलिक दोष होता है। ऐसी स्थिति में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। इससे मंगल दोष का प्रभाव कम होता है और विवाह के योग बनते हैं।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
श्वेतार्क का पौधा
श्वेतार्क को भगवान गणेश का प्रिय पौधा माना जाता है। इसके फूल शिव जी को अर्पित किए जाते हैं। यदि सोमवार के दिन श्वेतार्क के फूल और उसके पत्तों पर ‘राम’ लिखकर शिवलिंग पर अर्पित किए जाएं, तो विवाह के योग मजबूत होने लगते हैं।