किस दिशा में लगानी चाहिए पितरों की फोटो (सौ.सोशल मीडिया)
Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष अभी चल रहा है। इस साल पितृपक्ष 21 सितंबर तक चलेगा। जैसा कि आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में मृत पूर्वजों को देवताओं की तरह पूजा जाता है, खास तौर पर पितृ पक्ष के दौरान। यह लगभग 16 दिनों तक चलता है, इस दौरान अपने पूर्वजों की आत्मा को शांति देने के लिए कई तरह के अनुष्ठान किए जाते हैं। साथ ही, साथ लोग इस दौरान दिवंगत आत्माओं की तस्वीर लगाना भी शुभ मानते हैं।
ऐसी मान्यता है कि, ऐसा करने पर पितरों की कृपा परिवारजनों पर बनी रहती है। लेकिन मृत व्यक्ति की फोटो लगाते समय की गईं कुछ गलतियां घर के सदस्यों के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं इन गलतियों के बारे में-
अक्सर देखा जाता है कि हम पितरों की तस्वीर लगाते समय एक ही पूर्वज की कई तस्वीरें घर के अलग-अलग स्थानों पर लगा लेते हैं। जबकि एक ही पूर्वज की तस्वीर एक से ज्यादा नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से पितर रुष्ट हो जाते हैं और घर में कलह क्लेश होने लगता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मृत व्यक्ति की भूलकर भी घर के ब्रह्म स्थान यानी घर के बीचों-बीच नहीं लगानी चाहिए। घर में पितरों की फोटो सीढ़ियों के नीचे या स्टोर रूम में भी भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए।
इन जगहों पर पितरों की तस्वीर लगाने से परिवार के सदस्यों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
आपको बता दें, कुछ लोग अपने पूर्वजों की तस्वीर को पूजा घर में लगा देते हैं, जो कि वास्तु-शास्त्र में बहुत अशुभ माना गया है। घर के मंदिर में कभी भी पितरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। कभी भी मृत व्यक्ति की फोटो पूजा घर में भगवान की मूर्ति या तस्वीरों के साथ नहीं रखनी चाहिए।
बहुत से लोग अपने घरों में पितरों की तस्वीर को दीवारों पर लटका देते हैं, जिसे वास्तु-शास्त्र में गलत बताया गया है। मृत व्यक्ति की फोटो को कभी भी दीवार पर लटकाना नहीं चाहिए, बल्कि एक लकड़ी के स्टैंड या टेबल पर पूर्वजों की तस्वीरें रखनी चाहिए।
वास्तु की मानें तो मृत व्यक्ति की फोटो हमेशा दक्षिण दिशा में ही लगानी चाहिए। इसके अलावा, आप उत्तर दिशा की तरफ भी पितरों की तस्वीर लगा सकते हैं लेकिन इस दिशा में तस्वीर लगाते समय ध्यान रखें कि उनका मुख दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए।
ये भी पढ़ें-कारोबार में तरक्की के लिए विश्वकर्मा पूजा के दिन करें ये उपाय, बरसेगा धन!
घर में मृत व्यक्ति की फोटो कभी भी बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। बेडरूम में पितरों की फोटो लगाना बहुत अशुभ माना जाता है। बेडरूम के अलावा, किचन में और बाथरूम के आसपास भी पितरों की फोटो नहीं लगानी चाहिए।