बकरीद में इन नियमों का करें पालन (सोशल मीडिया)
दुनिया भर के मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र त्योहारों में से एक ‘ईद-उल-अज़्हा’ (Eid Ul Adha 2024) बड़ा महत्व रखता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, भारत में इस साल ईद-उल-अजहा 17 जून 2024, सोमवार को मनाया जाएगा। इस्लामिक धर्म गुरु के मुताबिक, ईद-उल-अजहा मुसलमानों की दूसरी सबसे बड़ी ईद है।
इसे बकरीद और कुर्बानी के नाम से भी जाना है। इस्लामिक परंपरा के अनुसार, बकरीद वाले दिन कुर्बानी देने से पहले कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी माना गया है। ऐसे में आइए फर्ज-ए-कुर्बानी के पहले पालन किए जाने वाले इन नियमों के बारे में विस्तार से जानें-
1- इस्लामिक धर्मगुरु के अनुसार, सबसे पहले पहले तो जिस जानवर की कुर्बानी दी जानी हो, वह बालिग होना चाहिए।
2- कहते हैं, जिस व्यक्ति के पास पहले से ही कर्ज है, वह व्यक्ति कुर्बानी नहीं दे सकता। कुर्बानी देने वाले के पास किसी भी तरह कोई कर्ज नहीं होना चाहिए।
3- बकरीद वाले दिन जिस बकरे की कुर्बानी दी जाती है उसे पहले पेट भरकर खिलाया-पिलाया जाता है। इसके बाद ही उसकी कुर्बानी दी जाती है।
4- इस्लामिक पररंपरा के अनुसार, जु-अल-हज्जा का चांद नजर आ जाने के बाद जिस व्यक्ति को कुर्बानी देनी हो, उसे अपने शरीर के किसी भी हिस्से का बाल और नाखून नहीं कटवाना चाहिए।
5- ऐसे में भारत में चांद दिखने के बाद अब कुर्बानी देने वालों को पूरे 10 दिनों तक इस नियम को मानना चाहिए। जिन्हें कुर्बानी नहीं देनी है, वे लोग भी सवाब पाने के लिए इस नियम का पूरी तरह से पालन कर सकते हैं।
6- वहीं, कुर्बानी के बाद उसके तीन भाग किए जाते हैं, जो घरवालों,रिश्तेदारों और गरीबों में बांटा जाता है।
7- बकरीद के दिन कुर्बानी के से पहले फितरा निकलाने का नियम है, जिसके तहत आप तकरीबन एक किलो गेहूं या फिर इसके बराबर धनराशि किसी गरीब को दिया जाता है। लेखिका- सीमा कुमारी