दिवाली उपाय
Diwali 2024:धनतेरस,नरक चतुर्दशी के साथ दिवाली महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। दिवाली हिन्दू धर्म का प्रमुख है। यह त्योहार हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है।
दिवाली के त्योहार को लेकर वास्तु और ज्योतिष के कई नियम बनाए गए है। जिन्हें अपनाने से घर में धन का आगमन होता है और सभी नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है।
ऐसे में घर के मंदिर की सजावट बहुत मायने रखती है और अगर आप मंदिर में हर चीज वास्तु के सही नियमों के अनुसार रखते हैं तो यह धन और समृद्धि का कारक बन जाता है। आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार, दिवाली के दिन आपको अपने घर के मंदिर का वास्तु कैसे रखना चाहिए।
वास्तु के मुताबिक, घर में मंदिर उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में होना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में देवी-देवता का वास होता है।
इसे भी पढ़े: दिवाली के दिन देर तक बनाए रखें अपना मेकअप तरो-ताज़ा, जानिए टिप्स
अगर घर में मंदिर के लिए अलग जगह न हो, तो बेडरूम के उत्तर-पूर्वी हिस्से में मंदिर रखा जा सकता है।
मंदिर में दीपक, लैंप, और अग्नि कुंड दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने चाहिए।
मंदिर में दीपक पूर्व या उत्तर दिशा में भी रखे जा सकते हैं।
माना जाता है कि पूर्व दिशा में दीपक रखने से परिवार में स्वास्थ्य आता है, जबकि उत्तर दिशा में रखने से धन की प्राप्ति होती है।
मंदिर की ऊंचाई ऐसी होनी चाहिए कि भगवान के पैर और ह्रदय का स्तर बराबर रहे।
मंदिर में कोई भी मूर्ति खंडित नहीं होनी चाहिए।
मंदिर और उसके आस-पास की जगह साफ़ होनी चाहिए।
मंदिर में तांबे के बर्तन इस्तेमाल करने चाहिए। मंदिर को कोमल रंगों से सजाना चाहिए, जैसे सफ़ेद, लाइट ब्लू, और यलो। मंदिर में स्वस्तिक वाली रंगोली बनाना शुभ माना जाता है।
इन चीजों को भी करें स्थापित
यंत्र को घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने के लिए एक शक्तिशाली यंत्र माना जाता है क्योंकि यह धन, प्रचुरता और समृद्धि से संबंधित है।
ऐसे में दिवाली के दिन घर के मंदिर में श्रीयंत्र रखने से आपके घर में धन का आगमन बढ़ता है और हमेशा समृद्धि बनी रहती है।