पटना में लालू-राबड़ी के घर के अंदर बवाल (सौ. सोशल मीडिया)
Ruckus Inside Lalu-Rabri’s House: शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के पटना स्थित सरकारी आवास पर बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। दरअसल सभी लोग बिहार के मखदुमपुर विधानसभा से आरजेडी विधायक सतीश कुमार को दोबारा टिकट न देने की मांग कर रहे थे।
मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से आए सैकड़ों लोग आवास के अंदर घुसकर जोर से नारे लगाते हुए कहा कि ‘चोर विधायक नहीं चाहिए, सतीश कुमार को हराना है, सतीश कुमार हटाओ, विकास लाओ’ लोगों का आरोप है कि, मौजूदा विधायक सतीश कुमार ने क्षेत्र में विकास के लिए कोई काम नहीं कराया है और जनता की समस्याओं को पूरी तरह से अनदेखा किया है। यही कारण है कि उन्हें दोबारा टिकट न दिया जाए।
लोगों ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सामने कड़े शब्दों में कहा कि, अगर राजद (RJD) ने सतीश कुमार को दोबारा टिकट दिया तो जनता इसका पुरजोर विरोध करेगी। लोगों का कहना था कि टिकट ऐसे उम्मीदवार को दिया जाना चाहिए जो वास्तव में क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए काम करे। लोगों ने अपना गुस्सा दिखाते हुए सतीश कुमार के लिए ‘चोर’ शब्द का इस्तेमाल किया।
लालू-राबड़ी के सरकारी आवास पर अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर तक आवास परिसर में नारेबाजी और हंगामा होता रहा।
ये भी पढ़ें : बिहार की सियासत में शिवराज की दस्तक, लालू यादव पर किया वार, कहा- कुर्सी के लिए किया बेटी का तिरस्कार
मखदुमपुर विधानसभा बिहार के जहानाबाद जिले में है। यहां की जनता ने पहले भी विधायक सतीश कुमार का विरोध कर चुकी है। बता दें कि जुलाई महीने में एक सार्वजनिक सभा के दौरान भी स्थानीय लोगों ने विधायक के खिलाफ विरोध दर्ज कराया था। वहीं कार्यकर्ताओं की एक बैठक में सतीश कुमार पर विधायक बनने के बाद रवैया तानाशाही अपनाने का आरोप लगाया गया था। लोगों का कहना है कि विधायक बनने के बाद उन्होंने न तो कोई ठोस विकास की पहल की और न ही अपने सहयोगियों और कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया। साथ ही कुछ लोगों नेसतीश कुमार पर जातीय राजनीति को बढ़ावा देने और समाज में विभाजन पैदा करने का भी गंभीर आरोप लगाया है।