वन विभाग का कार्यालय (फोटो नवभारत)
Wild Boar Hunting In Gadchiroli: गड़चिरोली जिले की चामोर्शी तहसील के आलापल्ली वनविभाग अंतर्गत आने वाले मार्कंडा कंसोबा वनपरिक्षेत्र में अवैध तरीके से जंगली सूअर का शिकार करने के मामले में वनविभाग के पथक ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चामोर्शी तहसील के गांधीनगर निवासी संध्या रामकृष्ण मलिक, अरुण परिमल बाछाड, किरण भावेन मंडल का समावेश है।
वहीं आरोपियों के पास से शिकार किये गये प्राणियों का अवशेष, शस्त्र सामग्री और अन्य सामग्री जब्त किये गये है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने 6 अक्टूबर तक वन हिरासत में रखने का आदेश दिया है। इनमें से संध्या मलिक नामक महिला को जमानत पर रिहा किया गया है।
मार्कंडा (कं) वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांधीनगर गांव में जंगली सूअर का शिकार करने की गोपनीय जानकारी वनविभाग की टीम को मिली। जिसके आधार पर वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर संबंधित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वन्यजीव संरक्षण व संवर्धन संदर्भ में वनविभाग तत्पर होने के बाद भी इस तरह के वन्यजीवों का शिकार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- बॉम्बे हाईकोर्ट ने सातारा-पालघर के 2 जजों को किया बर्खास्त, एक ने ली रिश्वत तो दूसरा लेता था ड्रग्स
यह कार्रवाई गड़चिरोली जिले के आलापल्ली वनविभाग के उपवनसंरक्षक तलमले, सहायक वनसंरक्षक मोहम्मद आजाद के मार्गदर्शन में मार्कंडा कं. के वनपरिक्षेत्र अधिकारी तनुजा मोढले, क्षेत्र सहायक आर बनोत, वनरक्षक सोनवणे, अक्षय राऊत, राठोड, मडावी, आखाडे व अन्य कर्मचारियों ने की।