होली भाई दूज (सौ.सोशल मीडिया)
Holi Bhai Dooj 2025: होली भाई दूज हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। भाई-बहन के बीच पवित्र बंधन का यह पर्व हर साल दो बार मनाया जाता है। भाई दूज का पहला पर्व होली के बाद और दूसरा दीपावली के बाद मनाया जाता है।
होली भाई दूज चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल होली भाई दूज का पावन पर्व 16 मार्च 2025 को रविवार के दिन मनाया जाएगा। होली भाई दूज को भ्रातृ द्वितीया के रूप में भी जाना जाता है।
इस दिन बहनें अपने भाई के मस्तक पर तिलक लगाती हैं और कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र और जीवन में सफलता की कामना करती हैं। आइए यहां पर होली भाई दूज से जुड़ी प्रमुख बातों को जानते हैं।
कब है होली भाई दूज
इस साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि 15 मार्च को दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर शुरू होगी। इस तिथि का समापन अगले दिन, यानी 16 मार्च को शाम 4 बजकर 58 मिनट पर होगा। हिंदू धर्म में उदया तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है, और इस तिथि के अनुसार इस साल होली भाई दूज का त्योहार 16 मार्च को मनाया जाएगा।
तिलक के समय इन बातों का रखे विशेष ध्यान
इस शुभ दिन भाई के माथे पर तिलक करते समय भाई का मुख उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर रहना चाहिए, जबकि बहन का मुख उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
तिलक के दौरान भाई को लकड़ी की चौकी पर ही बिठाएं, किसी कुर्सी या फिर खड़े होने के दौरान तिलक न करें।
तिलक के समय भाई की कलाई पर कलावा जरूर बांधें और उसकी आरती उतारें। शुभ मुहूर्त पर ही तिलक करें।
तिलक करने से पहले अपने भाईयों से बहनें उपहार न लें।
इस दिन भाई और बहन सात्विक भोजन ही करें।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
इस मौके पर तामसिक चीजों से दूर रहें।
इस दिन भाई-बहन आपस में गलती से भी विवाद न करें।
इस दिन अपनी बहन के साथ दूसरों की बहनों का भी सम्मान करें।