शीना बोरा हत्याकांड (Image- Social Media)
Mumbai News: मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने शीना बोरा मर्डर केस में सीबीआई को कुछ गवाहों को अपनी सूची से हटाने की मंजूरी दे दी है। इन गवाहों में मीडिया प्रोफेशनल रविना राज कोहली और पीटर मुखर्जी की पहली पत्नी शबनम सिंह के नाम भी शामिल हैं।
सीबीआई ने अदालत में दिए आवेदन में बताया कि अब तक 139 गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है। बाकी बचे गवाहों में से कई के बयान दोहराए जा रहे थे या वे केस के निपटारे के लिए अनावश्यक थे। एजेंसी ने कहा कि अब वह अनावश्यक देरी से बचते हुए ट्रायल को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है।
एजेंसी ने जिन गवाहों को सूची से हटाने की बात कही है, उनमें डॉ. बी.के. मोहापात्रा, नंदकुमार बी. शिंदे, आर.वी. अडोने, नरेश शिवराम कांबले, प्रणामी गोस्वामी खौंड, अरुण मजूमदार, रविना राज कोहली और शबनम सिंह शामिल हैं।
रविना राज कोहली पहले स्टार न्यूज की अध्यक्ष और चैनल नाइन की सीईओ रह चुकी हैं, और उन्होंने पीटर मुखर्जी तथा इंद्राणी मुखर्जी के साथ काम किया है। जबकि शबनम सिंह, पीटर मुखर्जी की पहली पत्नी हैं। दोनों के बयान पहले ही सीबीआई द्वारा रिकॉर्ड किए जा चुके हैं।
वर्तमान में, इंद्राणी मुखर्जी के वकील रंजीत सांगले दो गवाहों से जिरह कर रहे हैं, जो इस सप्ताह पूरी हो जाएगी। नवंबर में सीबीआई अपने जांच अधिकारियों को गवाही के लिए अदालत में पेश करेगी, जिसमें खार पुलिस स्टेशन के अफसर दिनेश कदम से लेकर सीबीआई अधिकारी के.के. सिंह तक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- नांदेड़ के युवक की दुबई में हुई मौत, CM फडणवीस ने दिखाई तत्परता, ऐसे भारत पहुंचा शव
कुछ गवाहों को अपनी सूची से हटाने की इजाज़त मिलने के बाद यह केस अब उस चरण में पहुंच गया है जहां सीबीआई के केवल कुछ गवाह ही बाकी हैं। इसके बाद एजेंसी इस केस में अपने हिस्से की कार्यवाही को समाप्त कर सकती है।