शिव जी की कृपा पाने के लिए करें ये चमत्कारी उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Sawan Somvar 2025: सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका हैं। यह महीना भगवान शिव की आराधना के लिए जाना जाता हैं। ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव को सबसे ज्यादा प्रिय है। सावन के महीने का हर दिन, विशेष रूप से सावन के सभी सोमवार और 16 सोमवार के खास दिन भगवान शिव की पूजा-उपासना करने से जीवन की हर समस्या का निवारण मिलता है।
साथ ही, इस दौरान की गई पूजा, व्रत और विशेष उपाय न केवल आध्यात्मिक लाभ देते हैं, बल्कि जीवन की कई समस्याओं का समाधान भी बन सकते हैं। ऐसे में आइए जानते है सावन में शिव जी की कृपा पाने के लिए कौन सा चमत्कारी उपाय करें, जिनसे जीवन की कई समस्याओं का समाधान हो जाए।
ज्योतिषयों के अनुसार, विवाह में आ रही बाधा दूर करने के लिए सावन महीने में शिवलिंग का जलाभिषेक करें और जल में केसर मिलाकर रुद्राभिषेक करें। ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करते हुए विवाह होने की प्रार्थना करें। कहा जाता है कि यह उपाय विवाह योग को प्रबल करता है और शीघ्र शुभ समाचार की संभावना बढ़ती है।
यदि आप मनचाहा और योग्य जीवनसाथी चाहती हैं, तो सावन के सोमवार को यह सरल उपाय करें। प्रातः गंगाजल डालकर उस पानी से स्नान करें। शिव मंदिर जाकर शिवलिंग का गाय के कच्चे दूध से अभिषेक करें। भगवान शिव को सफेद पुष्प, बेलपत्र और अक्षत अर्पित करें।
यदि आप अपने जीवन में समृद्धि चाहते हैं तो सावन के हर सोमवार को सुबह स्नान करके साफ वस्त्र पहनें और पास के शिव मंदिर में जाएं। शिवलिंग पर पहले गंगाजल और शुद्ध जल से अभिषेक करें।
फिर रोली और अक्षत से तिलक करें। शक्कर व ताजे फल का भोग अर्पित करें। धूप-दीप जलाकर भगवान को प्रणाम करें और मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करें। इस उपाय से जीवन में आर्थिक स्थिरता और समृद्धि आने लगती है।
अगर आप रोगों से मुक्ति या मानसिक शांति की तलाश में हैं, तो सावन सोमवार को शिव मंदिर जाकर यह सेवा करें। मंदिर परिसर की साफ-सफाई करें या सहयोग दें। भगवान शिव को स्वच्छता प्रिय है, यह सेवा उन्हें अत्यंत प्रिय होती है। इससे जीवन में आरोग्यता, मानसिक संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
ये भी पढ़े:सावन महीने में इस दिन है कामिका एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
यदि आप जीवन में नकारात्मकता और संकटों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सावन सोमवार को स्नान करके शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर भांग और बेलपत्र अर्पित करें। भांग चढ़ाने से मन की अशुद्धियों से मुक्ति मिलती है और बेलपत्र चढ़ाने से जीवन के सभी संकट शांत होते हैं। यह उपाय करने से नकारात्मकता और संकटों से छुटकारा मिलता है और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।