
विनायक चतुर्थी की रात करें दीपक के ये कारगर उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Margashirsha Vinayak Chaturthi 2025: विघ्नहर्ता और प्रथम पूजनीय भगवान गणेश जी को समर्पित ‘विनायक चतुर्थी’ हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। इस बार मार्गशीर्ष यानी अगहन मास की ‘विनायक चतुर्थी’ का व्रत 24 नवंबर को मनाई जाएगी।
ऐसा माना जाता है कि इस दिन विधि-विधान से गणेश जी की पूजा करने और विशेष रूप से रात में दीपक से जुड़े कुछ उपाय करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और घर में खुशहाली का वास होता है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में –
ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के अनुसार, विनायक चतुर्थी पूजा के बाद या रात को सोने से पहले एक मिट्टी के दीपक में गाय का शुद्ध घी भरें और उसमें चार लौंग डालकर जलाएं। कहा जाता है कि ऐसा करने से दरिद्रता का नाश होता है और धन आगमन के रास्ते खुलते हैं। दीपक जलाते समय भगवान गणेश के चरणों में 21 दूर्वा की गांठें अर्पित करें और “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करें।
कहते है,घर में किसी भी शुभ काम की शुरुआत घर के मुख्य द्वार से ही की जाती है। घर के मुख्य द्वार से ही घर में सकारात्मक ऊर्जा, समृद्धि और खुशहाली आती है, इसलिए विनायक चतुर्थी की रात मुख्य द्वार पर घर के अंदर की तरफ मुंह करके दो मुखी दीपक जलाएं।
ऐसा कहा जाता है कि मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। साथ ही नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है।
अखंड ज्योत यानी दीपक को साक्षात देवी-देवताओं का स्वरूप माना जाता है। अगर आप किसी बड़े काम में लगातार बाधाओं का सामना कर रहे हैं, तो विनायक चतुर्थी की रात आपके लिए बेहद शुभ हो सकती है। ज्योतिष बताते है कि, विनायक चतुर्थी की जा शुरू करते समय एक शुद्ध घी का अखंड दीपक गणेश जी के सामने जलाएं।
दीपक जलाते समय उनके वैदिक मंत्रों का जाप करते हैं। ऐसा करने से भगवान गणेश की कृपा मिलती है। साथ ही, सभी काम में आ रही सभी रुकावटें दूर होती हैं।
शास्त्रों के अनुसार, विनायक चतुर्थी की रात को एक आटे का दीपक बनाकर उसमें सरसों का तेल या तिल का तेल भरकर पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं।
ये भी पढ़ें- पूजा के नारियल में छुपा है भाग्योदय की चाबी, जानिए कैसे चमकेगी किस्मत
ऐसा करने से शनि और राहु के दोषों से छुटकारा मिलता है। साथ ही अगर आप लंबे समय से किसी रोग या कर्ज से परेशान हैं, तो इस उपाय को करने से धन की सभी मुश्किलें दूर होंगी।






