सावन में करें बेलपत्र के चमत्कारी उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Bel Patra ke Upay: देवाधिदेव महादेव को समर्पित सावन महीना हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है। यह महीना भगवान शिव की पूजा, आराधना और भक्ति के लिए जाना जाता है। वहीं,भगवान भोलेनाथ की पूजा में बेलपत्र का प्रयोग भी जरूर किया जाता है। मान्यता है कि बेलपत्र का पेड़ शिवजी को बेहद प्रिय है।
ऐसे में अगर कोई व्यक्ति सावन के दौरान शास्त्रों में बताए गए बेलपत्र से जुड़े कुछ खास उपाय कर ले तो उसके जीवन से गरीबी दूर हो सकती है। साथ ही, भोले बाबा की विशेष कृपा से धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती है। ऐसे में आइए विस्तार से जानें सावन के लिए बेलपत्र के चमत्कारी उपायों के बारे में-
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, सावन महीने में धन प्राप्ति के लिए सावन सोमवार को 5 बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके बाद इन पत्तों को उठाकर अपनी तिजोरी या पर्स में रखें। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इससे अर्थिक तंगी दूर होती और धन की कमी नहीं होती है। अगर आप धन कामना की इच्छा रखते है तो ये उपाय जरूर करें।
सावन महीने में मनचाही तरक्की के लिए सावन से लेकर 11 सोमवार तक शिवलिंग पर 5 बेलपत्र, दूध और शहद चढ़ाएं और ‘ओम नमः शिवाय‘ मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मनचाही तरक्की के योग बनते हैं।
कहा जाता है कि, शीघ्र विवाह के लिए सावन के सोमवार को 108 बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाने और ‘ओम नमः शिवाय‘ मंत्र का जाप करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं और विवाह से जुड़ी अड़चनें दूर होती हैं।
अगर कोई व्यक्ति बीमार है, तो 108 बेलपत्रों को चंदन के इत्र में डुबोकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और ‘ॐ हौं जूं सः‘ मंत्र का जाप करें। कहते हैं कि इससे बीमारियों से मुक्ति मिलती है।
यह भी पढ़ें:अखिलेश ने पूछा था अनिरुद्धाचार्य से श्रीकृष्ण का पहला नाम, क्या आप जानते हैं ?
सावन के महीने में 1008 बेलपत्रों पर ‘ओम नमः शिवाय‘ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसी मान्यता है कि इससे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और पापों से मुक्ति मिलती है।