नवरात्रि व्रत में भूलकर भी ना खाएं ये सब्जियां (सौ.सोशल मीडिया)
Do not eat these vegetables during navratri fasting: नवरात्रि हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। जो इस बार 22 सितंबर,सोमवार से शुरू हो रही है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के नौ दिनों को बहुत ही शुभ एवं पवित्र माना जाता है। इस दौरान माता रानी के भक्त देवी के नौ रूपों की आराधना के साथ ही व्रत भी रखते हैं।
व्रत का मतलब केवल अन्न त्यागना नहीं होता। इन दिनों शुद्ध, सात्विक भोजन करने के साथ ही मन और कर्म को भी शुद्ध रखा जाता है। सात्विक फलाहारी हल्का भोजन करने की सलाह इसलिए दी जाती है।
जिससे मन शांत रहे और देवी दुर्गा की भक्ति में लग सके। अन्न त्यागने के साथ ही नौ दिनों के व्रत में कई तरह की सब्जियों को भी खाने की मनाही भी होती है। ऐसे में आइए जानें कौन सी हैं वो सब्जियां।
नवरात्रि व्रत के दौरान बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि सनातन धर्म में बैंगन को शुद्ध आहार में नहीं गिना जाता इसलिए व्रत के दौरान बैंगन को खाना पूरी तरह से वर्जित है।
गोभी में खास तरह की महक होती है। इसलिए गोभी और साथ ही इसकी प्रजाति वाली सब्जी जैसे पत्तागोभी, ब्रोकली, रेड कैबेज को भी नहीं खाया जाता।
मूली भी एक गंध वाली सब्जी होती है। इसलिए मूली को भी नवरात्रों के व्रत में नहीं खाया जाता है।
भिंडी चिपचिपी सब्जी होती है। जिसे व्रतों में खाने से लोग बचते हैं। वहीं शिमला मिर्च की गंध भी काफी तेज होती है। जिसकी वजह से शिमला मिर्च को भी व्रत में खाने से परहेज किया जाता है।
ये भी पढ़ें-नवरात्र की पूजा में इन बातों को लेकर रहें सावधान, तभी फलित होगी पूजा, होगी माता रानी की कृपा
मटर को फली में गिना जाता है और नवरात्रि में किसी भी तरह की फलियां जैसे बींस, लोबिया भी नहीं खाई जाती। उसी तरह कॉर्न अनाज की तरह यूज होता है। इसलिए कॉर्न भी व्रत में खाना वर्जित होता है।
लहसुन प्याज को तामसिक गुणों वाला माना जाता है। इसलिए पूजा-पाठ के दिनों में हमेशा लहसुन प्याज को खाना वर्जित होता है।