भगवान गणेश (सौ.सोशल मीडिया)
Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित है। हिंदू धर्म में गणेश जी को विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता माना गया है। ऐसा माना जाता है कि बुधवार के दिन पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ कोई व्यक्ति यदि भगवान गणेश की पूजा करता है, तो उसके जीवन के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं।
इसलिए इस दिन गणेश जी की पूजा जरूर करनी चाहिए। इसके अलावा, हमारे हिंदू धर्म ग्रंथों में कुछ ऐसे कामों का जिक्र भी मिलता है, जिन्हें बुधवार को नहीं करना चाहिए। ऐसे कामों को करने से जीवन दरिद्रता से भर जाता है। साथ ही जीवन में कई प्रकार विघ्न आने भी शुरू हो जाते हैं। इसलिए आइए जानते हैं कि हिंदू धर्म ग्रंथों में वो कौन से काम हैं, जिसे बुधवार को करना वर्जित माना गया है।
बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये कार्य
काले कपड़े न पहनें
धार्मिक ग्रंथों और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन काले रंग के कपड़े भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए। इसके अलावा शादीशुदा महिलाएं भी बुधवार के दिन काले कपड़ों के साथ काले रंग के आभूषण न पहनें। माना जाता है कि ऐसा करने से वैवाहित जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
पश्चिम दिशा में यात्रा से बचें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन पश्चिम दिशा में यात्रा से बचना चाहिए, क्योंकि बुधवार के दिन इस दिशा की ओर दिशाशूल होता है। इसकी वजह से व्यक्ति का अहित हो सकता है।
कड़वा न बोलें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक के साथ ही वाणी और संवाद का भी कारक माना गया है। ऐसे में बुधवार के दिन किसी भी व्यक्ति से कड़वा न बोलें। ऐसा करने वाले व्यक्ति के घर सुख-समृद्धि का वास नहीं होता।
पैसों के लेन-देन से बचें
कहा जाता है कि बुधवार के दिन किसी को पैसा उधार देने से बचना चाहिए। साथ ही इस दिन किसी से पैसा उधार लेने भी नहीं चाहिए। मान्यता है कि बुधवार के दिन लेन-देन से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सिर्फ यही नहीं ऐसा करने से धन-हानि भी हो सकती है।
न करें किसी कन्या का अपमान
वैसे तो हर दिन ही कन्याओं की पूजा करनी और उन्हें सम्मान देना चाहिए। लेकिन बुधवार के दिन इस बात का खास ख्याल रखें कि गलती से भी किसी कन्या का अपमान या बेजइज्जती न करें। किसी कन्या का अपमान करने पर उस व्यक्ति के घर में कभी बरकत नहीं होती। मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती है।