आज साल के पहले बड़ा मंगल का दिन मनाया जा रहा है यहां पर ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है तो वहीं पर जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए इस व्रत को किया जाता है।
बुढ़वा मंगल 2024 (सोशल मीडिया)
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: आज साल के पहले बड़ा मंगल का दिन मनाया जा रहा है यहां पर ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है तो वहीं पर जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए इस व्रत को किया जाता है। इस दिन भगवान हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कुछ विशेष चीजों को लाना शुभ होता है जिससे सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भक्त बजरंगबली को सिंदूर प्रिय है। बड़ा मंगल के दिन घर सिंदूर लाएं। ऐसा माना जाता है कि इससे परिवार पर प्रभु की कृपा बनी रहेगी।
-इसके अलावा बड़े मंगल पर घर केसरियां झंडा लाएं और उसे छत पर लगा दें। मान्यता है कि इससे घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होगा और परिवार पर कोई संकट नहीं आएगा।
मान्यता के अनुसार, हनुमान जी को अस्त्र गदा प्रिय है। ऐसे में बड़ा मंगल पर घर अस्त्र गदा लाएं। इससे घर में सुख-शांति का आगमन होगा, लेकिन गदा को स्थापित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वह घर के पूर्व दिशा में हो।
अगर आप हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो बड़ा मंगल पर घर केसर लाएं। ऐसा माना जाता है कि इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।