
माता सरस्वती (सौ.सोशल मीडिया)
Basant Panchmi 2026: बसंत पंचमी हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का पर्व हर छात्र-छात्राओं के लिए और खासतौर पर परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्राओं के लिए बेहद खास होता है।
ज्योतिषयों के अनुसार, यदि आप बसंत पंचमी के शुभ तिथि पर माता सरस्वती की कृपा पाना चाहते हैं, तो आप इस दिन कुछ आसान उपाय को अपनाकर ज्ञान की देवी सरस्वती को प्रसन्न कर सकते है। आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी के दिन कौन-कौन से उपाय करना शुभ हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बसंत पंचमी के शुभ तिथि पर माता सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए सफेद कमल का फूल अर्पित करें। मान्यता है कि सफेद कमल माता सरस्वती को अत्यंत प्रिय है। कहा जाता है कि, इसे अर्पित करने से माता प्रसन्न होती हैं और भक्तों को ज्ञान व बुद्धि का वरदान देती हैं। इसके साथ ही आप पीले और सफेद रंग के अन्य फूल भी अर्पित कर सकते हैं।
बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना भी बेहद शुभ माना जाता है। पीला रंग सुख, समृद्धि, सकारात्मकता और उत्साह का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन पीले वस्त्र धारण करने से मन के नकारात्मक विचार दूर होते हैं और आत्मविश्वास बढ़ता है।
बसंत पंचमी के शुभ तिथि पर माता सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए माता सरस्वती की पूजा के समय 108 बार इस मंत्र का जाप अवश्य करें—
“ॐ अर्हं मुख कमल वासिनी पापात्म क्षयकारी, वद वद वाग्वादिनी सरस्वती ऐं ह्रीं नमः स्वाहा।”
ऐसा माना जाता है कि इस मंत्र के नियमित जाप से शिक्षा, करियर और कार्यक्षेत्र में उन्नति होती है।
ये भी पढ़ें-आ गई माघ पूर्णिमा की सही तिथि, जानिए किस दिन पड़ रही है और क्या है पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त
बसंत पंचमी के पूजा के दौरान माता सरस्वती को बेसन के लड्डू, केसर की खीर, मालपुआ और बेर का भोग जरूर लगाएं। यह माता को प्रसन्न करने का एक सरल और प्रभावशाली उपाय माना जाता है, जिससे भक्तों पर उनकी विशेष कृपा बनी रहती है।






