राजस्थान में वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा तोड़ने पर हंगामा
जयपुर : राजधानी जयपुर में मंदिर में अराजक तत्वों के वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। कई हिन्दू संगठन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
जयपुर के सांगनेर थाना क्षेत्र में प्रतान नगर इलाके स्थित वीर तेजाजी मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त के हंगामे की सूचना पर पुलिस भी फोर्स के साथ पहुंची। पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ता और स्थानीय आक्रोशित लोगों ने घटना को अंजाम देने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को शुक्रवार देर रात ही किसी असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। दिन में लोगों को जानकारी मिली तो श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने मंदिर के सामने रोड पर जाम लगा दिया। देखते ही देखते टोंक रोड पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। रोड पर दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
मूर्ति क्षतिग्रस्त होने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्तपन्न हो गई। नाराज लोगों के जाम लगाने से यातायात भी प्रभावित हो गया। नाराज स्थानीय लोगों ने बाजार बंद करा दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि धार्मिक भावनाओें को आहत करने के लिए सोची-समझी प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। यह समाज में अशांति फैलाने के लिए उठाया जाने वाला कदम है। तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है।
राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जयपुर में प्रताप नगर में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को असामाजिक तत्वों की ओर से क्षतिग्रस्त करने की जानकारी मिली है। यह बेहद शर्मनाक हरकत है। मूर्ति तोड़ने के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर से बात की गई है।