अपराधी रोहित गोदारा बिश्नोई गैंग का सदस्य सोर्स - सोशल मीडिया
Jaipur: जयपुर के एक बिजनेसमैन को गैंगस्टर रोहित गोदारा की धमकी के बाद पुलिस सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब उसे 76 लाख रुपए का सिक्योरिटी बिल थमा दिया गया है। बिजनेसमैन का कहना है कि अगर उसके पास इतने पैसे होते, तो वह खुद अपनी सुरक्षा के इंतजाम कर लेता, पुलिस के पास क्यों जाता? दिसंबर 2023 में गैंगस्टर ने 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा में दो गनमैन तैनात किए थे। बिजनेसमैन को अब इस भारी-भरकम बिल से झटका लगा है और उसने सवाल उठाया है कि क्या गैंगस्टर से बचने के लिए पुलिस को भी पैसे देने पड़ेंगे?
बिजनेसमैन को पहली बार दिसंबर 2023 में वॉट्सऐप कॉल के जरिए गैंगस्टर रोहित गोदारा ने धमकी दी थी। शुरुआत में उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब दूसरी बार फिर कॉल आई, तो वह तुरंत पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस जांच में कॉल रोहित गोदारा का ही निकला। इसके बाद डीसीपी और एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद 17 जनवरी 2024 से 24 घंटे की सुरक्षा के लिए दो गनमैन तैनात कर दिए गए। सुरक्षा के ये इंतजाम अब तक जारी हैं, लेकिन 14 महीने बाद जब बिजनेसमैन को 76 लाख रुपए का बिल थमाया गया, तो उसके होश उड़ गए।
हाल ही में एडिशनल डीसीपी (आसूचना एवं सुरक्षा) की ओर से बिजनेसमैन को नोटिस भेजा गया, जिसमें सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती के एवज में 76 लाख 17 हजार 264 रुपए जमा करने को कहा गया। बिजनेसमैन का कहना है कि अगर उसे पहले ही बताया जाता कि पुलिस सुरक्षा मुफ्त नहीं है, तो वह खुद ही कोई और उपाय कर लेता। अब वह इस फैसले से परेशान है और सवाल उठा रहा है कि गैंगस्टर से बचने के लिए उसे पुलिस को भी पैसे देने होंगे?
राजस्थान की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। यह वही गैंगस्टर है, जिसका नाम राजू ठेहट हत्याकांड में सामने आया था। हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी की गई थी, जिसमें इस वारदात की जिम्मेदारी ली गई थी। रोहित गोदारा बीकानेर के लूणकरणसर का रहने वाला है और पुलिस पहले ही उसके नाम से पोस्ट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि, रोहित गोदारा अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।