
हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर मचा बवाल
Hanumangarh Protest: हनुमानगढ़ जिले के तिब्बी इलाके में एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज भी तनावपूर्ण बना हुआ है। बुधवार को हुई हिंसा के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और इंटरनेट सेवाएं लगातार दूसरे दिन भी बंद रहीं। तनावपूर्ण माहौल के बीच फैक्ट्री के पास रहने वाले लगभग 30 परिवार अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं।
यह विवाद बुधवार को हिंसक रूप ले लिया, जब सैकड़ों किसानों ने राठीखेड़ा गांव स्थित ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड के निर्माण स्थल पर धावा बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी और दफ्तर व कई वाहनों में आग लगा दी। पुलिस जब प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, तो दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिसके जवाब में किसानों ने एक पुलिस जीप सहित दर्जन भर से ज्यादा वाहनों को आग लगा दी। इस हिंसा में महिलाएं सहित 50 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया भी शामिल हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फैक्ट्री हटाओ संघर्ष समिति के नेता रवजोत सिंह ने दावा किया कि झड़प में 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं। किसान संगठनों और विपक्षी नेताओं ने प्रशासन पर हालात बिगाड़ने का आरोप लगाया है। किसान सुबह से ही तिब्बी के पास स्थित गुरुद्वारे में जुटने लगे थे। 100 से अधिक किसान और घायल महिलाएं रातभर गुरुद्वारा सिंह सभा में रुकीं। दोपहर में किसानों की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों का विरोध-प्रदर्शन ! किसानों ने एथेनॉल फैक्ट्री की दीवार को टैक्टर से तोड़ा !
राजस्थान के हनुमानगढ़ में प्रदर्शन !#Rajasthan #Hanumangarh #EthanolFactory #FarmersProtest pic.twitter.com/D3bEfaRnVY — मृत्युंजय पाराशर । MRATUNJAY PARASHAR (@parasharji24) December 11, 2025
किसानों और विपक्षी नेताओं ने चेतावनी दी है कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, जिसमें खासतौर पर पर्यावरण मंजूरी और स्थानीय निवासियों की सहमति शामिल है। कांग्रेस नेता शबनम गोडारा ने कहा कि किसानों ने केवल निर्माण को रोकने के लिए लिखित आश्वासन मांगा था, लेकिन प्रशासन ने उनकी मांगों को नजरअंदाज कर हालात बिगाड़ दिए।
यह भी पढ़ें- सदन में सिगरेट फूंक रहे सांसद…भारत में बैन ई-सिगरेट पीने पर बवाल! देखें VIDEO
हनुमानगढ़ कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने स्पष्ट किया कि एथेनॉल प्लांट को सभी आवश्यक कानूनी स्वीकृतियां मिल चुकी हैं। कलेक्टर ने बताया कि यह फैक्ट्री 2022 में राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान स्वीकृत हुई थी और इसे भूमि रूपांतरण से लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तक सभी अनुमतियां प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण महापंचायत की अनुमति दी गई थी, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया और फैक्ट्री की ओर बढ़ गए। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।






