सीएम भजनलाल शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा लेकिन इशारों में निशाना साधा है। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में उन्होंने कहा, हाथ की सफाई और जादूगरी से लोग कुछ समय तक भ्रमित रह सकते हैं, लेकिन सच्ची तरक्की केवल मेहनत और ईमानदारी से ही हासिल होती है। सीएम की यह टिप्पणी गहलोत सरकार के पांच साल के कार्यकाल की तुलना में अपनी सरकार के डेढ़ साल के कामकाज को लेकर हो रही सियासी बहस के संदर्भ में मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में समाजसेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से योगदान देने वाले दानदाताओं और संस्थाओं की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे सभी लोगों का सम्मान करती है जो दिखावे से दूर रहकर समाज के विकास में भागीदार बनते हैं। जयपुर के माहेश्वरी स्कूल में आयोजित इस समारोह में विभिन्न जिलों से आए भामाशाहों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
समाज सेवा के लिए सम्मान, दिखावे से दूर रहने का संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि भामाशाहों की परंपरा ने राजस्थान को दान, त्याग और सेवा की भूमि बनाया है। उन्होंने इस अवसर पर युवाओं को संदेश दिया कि पारदर्शिता और सेवा की भावना से काम करने वाले लोग ही समाज में सच्चा बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ऐसी प्रेरक कहानियों को सामने लाकर बाकी लोगों को भी प्रेरित किया जाए।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस BJP पर हमलावार, बोले- ‘एक पर्ची आई और मुख्यमंत्री बना दिया
राजनीति में भी ईमानदारी जरूरी, इशारों में विपक्ष पर हमला
बिना नाम लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जादू और दिखावे की राजनीति से भ्रम फैलाते हैं, लेकिन जब बात स्थायी विकास की आती है, तो मेहनत, नीति और नीयत मायने रखती है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।