गिरफ्तार युवक से पूछताछ करते एयरफोर्स के अधिकारी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
चंडीगढ़: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चंडीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को चौंकाने वाली एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। एक युवक एयरफोर्स की वर्दी पहनकर खुले मैदान में नशा करता मिला, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एयरफोर्स को सूचना दी। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो युवक की असलियत जान सब हैरान रह गए। जांच में सामने आया कि युवक ने यह वर्दी चोरी की थी और बिना किसी अधिकार के इसे पहनकर घूम रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है।
जिस वर्दी को पहनकर युवक घूम रहा था, वह असल में एक दर्जी के पास थी जिसे कूरियर के जरिए गुजरात भेजा जाना था। आरोपी ने अपने साथी की मदद से दर्जी की दुकान से वर्दी चुराई और उसे पहन लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है, जिसमें लूट, नशा और ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।
वर्दी पहनकर घूम रहा था आरोपी, पुलिस और एयरफोर्स पहुंचे मौके पर
घटना चंडीगढ़ के बहलाना इलाके की है, जहां एक युवक वायुसेना की वर्दी में संदिग्ध अवस्था में देखा गया। स्थानीय लोगों ने जब उसकी गतिविधियों को देखा तो तुरंत डायल 112 और एयरफोर्स को सूचित किया। कुछ ही देर में अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक से पूछताछ शुरू की। युवक की पहचान सुखप्रीत सिंह के रूप में हुई, जो पहले भी कई अपराधों में लिप्त रह चुका है। अब युवक की इस हरकत से पुलिस भी चौंक गई है।
दर्जी से चुराई गई थी वर्दी, साथी सोहेल भी गिरफ्तार
जांच में पता चला कि आरोपी ने वर्दी को दर्जी की दुकान से चुराया था, जिसे गुजरात भेजा जाना था। इस काम में उसके साथ सोहेल नामक युवक ने भी मदद की, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वर्दी पहनकर घूमने के आरोप में सुखप्रीत के खिलाफ सरकारी कर्मचारी का रूप धारण करने और चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।