जम्मू के सांबा में फिर दिखे ड्रोन (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
श्रीनगर: सीजफायर व दोनों देशों की घोषणा के बाद भी भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पूरी तरह थमा नहीं है। जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने तुरंत मार गिराया। इसके साथ ही पंजाब के होशियारपुर में एक के बाद एक 5 से 7 धमाकों की आवाज आईं जिससे लोगों में फिर डर पैदा हो गया। इसके बाद पूरे जिले में ब्लैकआउट कर दिया गया। जालंधर में भी ड्रोन की हलचल देखी गई। ये घटनाएं उस समय सामने आईं जब भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच हुई बातचीत में दोनों पक्षों ने गोलीबारी बंद रखने पर सहमति जताई थी।
7 मई से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अब तक भारत को सैनिक और नागरिक दोनों स्तर पर नुकसान झेलना पड़ा है। पाकिस्तानी गोलाबारी में जहां 5 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हुए, वहीं 60 से ज्यादा घायल हैं। इसके अलावा 27 आम नागरिकों की भी जान जा चुकी है। ऐसे में दोनों देशों के बीच हुई सीजफायर प्रतिबद्धता के बावजूद जमीन पर हालात अभी पूरी तरह शांत नहीं हुए हैं।
#WATCH | J&K: Red streaks seen and explosions heard as India’s air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Samba.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/EyiBfKg6hs
— ANI (@ANI) May 12, 2025
सांबा में ड्रोन घुसपैठ, एयर डिफेंस की चौकसी से रोका गया बड़ा खतरा
शनिवार रात करीब 9:30 बजे जम्मू के सांबा सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। ड्रोन के भारतीय सीमा में घुसते ही एयर डिफेंस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें मार गिराया। इससे एक बड़ा हमला टल गया। ड्रोन गिराए जाने के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। ड्रोन की गतिविधि से इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
‘टेरर और टॉक एक साथ नहीं’, PM मोदी ने पाकिस्तान को दिखाई आंख, कहा- हर आतंकी घटना का पाक से कनेक्शन
पंजाब में धमाके और अंधेरा, लोगों में डर का माहौल
ड्रोन की गतिविधि सिर्फ जम्मू तक सीमित नहीं रही। पंजाब के होशियारपुर में देर रात 5 से 7 तेज धमाके सुने गए, जिससे पूरे जिले में अफरा-तफरी मच गई। एहतियातन पूरे जिले में बिजली काट दी गई। जालंधर में भी ड्रोन मंडराने की खबरें आईं, जिससे यह अंदेशा बढ़ गया कि हमला बड़े स्तर पर किया जा सकता था। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी में जुटी हैं।