
गाजियाबाद में 2 दरोगा संग महिला की दबंगई का वीडिया वायरल (फोटो- सोशल मीडिया)
Ghaziabad viral video: गाजियाबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। सड़क पर कार पार्क करने को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि नौबत धमकियों तक आ गई। वीडियो में एक महिला खुद को जाट की बेटी बताते हुए मकान मालिक को धमका रही है। उसने चिल्लाते हुए कहा कि वह खड़े-खड़े 50 थार खरीद सकती है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान महिला के साथ वर्दी में दो दरोगा भी मौजूद थे जो अब जांच के घेरे में हैं।
यह पूरा मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र का है और घटना 21 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। पीड़ित अभिषेक नेहरा जब अपने घर पहुंचे तो गेट के सामने वर्ना और कर्व कारें खड़ी थीं, जिनमें मुंद्रेश नामक महिला और दो दरोगा बैठे थे। जब अभिषेक ने रास्ता मांगा तो वे भड़क गए। आरोप है कि वर्दी का रौब दिखाते हुए दरोगा जितेंद्र राघव ने गालियां दीं और थाने में बंद करने की धमकी दे डाली। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जाट हूं ऐसे ही बात करूंगी, ऐसे ही बोलूंगी… गाजियाबाद में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा! महिला के साथ में मौजूद दो वर्दीधारियों ने अपने हिस्से की राम-राम की…#Ghaziabadviralvideo #viralvideo pic.twitter.com/0H09WODKdA — Sourabh Sharma (@SourabhPaliya) January 4, 2026
वायरल वीडियो में महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आ रहा है। वह बार-बार खुद को वकील बताती है और कहती है कि यह रोड किसी के बाप की नहीं है। उसने पीड़ित को धमकाते हुए कहा कि अगर तुम्हारे घर में वकील हैं, तो मैं खुद भी वकील हूं। महिला ने चिल्लाते हुए कहा कि पैसों के मामले में वह दस गुना ज्यादा है और संविधान उसे न सिखाया जाए। उसने यह भी कहा कि पूरा गाजियाबाद और राजनगर एक्सटेंशन उनका है। वीडियो में दिख रहा है कि मामला बढ़ता देख एक दरोगा ने महिला को गाड़ी में बैठाया, लेकिन वह लगातार हंगामा करती रही और अपनी अमीरियत का रौब झाड़ती रही।
यह भी पढ़ें: दुनिया में बह रहे खून के दोषी हम! पड़ोसी मुल्क की हिंसा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद का बड़ा बयान
इस हंगामे के बाद कहानी में नया मोड़ तब आया जब महिला और दोनों दरोगा निवाड़ी थाने पहुंच गए। महिला मुंद्रेश ने उल्टा अभिषेक और शुभम के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। उसने आरोप लगाया कि उसकी गाड़ी को जबरन रुकवाया गया जिससे वह डर गई थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बीएनएस की धारा 74, 78, 131, 126 और 352 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं, एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दूसरे थाने के दरोगा मुकुल और जितेंद्र राघव वहां वर्दी में क्यों गए थे, इसकी जांच डीसीपी देहात से कराई जा रही है। गौरतलब है कि आरोपी महिला पर पहले से फ्रॉड का केस भी चल रहा है।






