आतंकी सचिनदीप सिंह (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी सचिनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। वह महाराष्ट्र में हत्या की एक वारदात को अंजाम देकर फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए थाईलैंड भागने की फिराक में था। लेकिन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), मोहाली की टीम ने समय रहते उसे पकड़ लिया। जांच में सामने आया है कि सचिनदीप पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा और अमेरिका स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के संपर्क में था। वह BKI के लिए गुर्गों और शूटरों को रसद, ठिकाने और आर्थिक मदद उपलब्ध कराता था।
सचिनदीप की गिरफ्तारी से पहले पंजाब पुलिस ने उसके दो साथियों—जगदीश सिंह उर्फ जग्गा और शुभदीप सिंह उर्फ शुभ को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। इसके अलावा, मोहाली में एक एनकाउंटर के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर मलकियत उर्फ मैक्सी को भी पकड़ा गया। उसे हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान गोली लगी थी, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। मैक्सी, विदेश में बैठे आतंकवादी गोल्डी बरार और गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के लिए जबरन वसूली का नेटवर्क चला रहा था।
पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने राज्यभर में 516 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 130 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 3.04 किलोग्राम हेरोइन, 9.3 किलोग्राम अफीम, 6,673 नशीली गोलियां और 5.39 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें 1,700 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 250 टीमों ने पूरे राज्य में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी।
देश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर टैप करें
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए तीन महीने की समयसीमा तय की है। नशे के खिलाफ छेड़े गए इस अभियान के तहत नशा तस्करों की संपत्तियां भी जब्त की जा रही हैं। सरकार ने इस पूरी कार्रवाई की निगरानी के लिए एक कैबिनेट उप-समिति भी गठित की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक पंजाब से नशे का सफाया नहीं हो जाता, तब तक यह अभियान जारी रहेगा।