
पुलिस के सामने गाड़ी से खींचकर युवक पर तलवारों से हमला
बरनाला: पंजाब के बरनाला जिले के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां लोगों की भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में एक युवक पर तलवारों से हमला कर दिया। हमलावरों से बचने के लिए युवक पुलिस की गाड़ी में जा छिपा, लेकिन गुस्साई भीड़ ने वहां पहुंचकर उसे खींच निकाला और ताबड़तोड़ वार किए। मौके पर मौजूद उसकी पत्नी लगातार जान की भीख मांगती रही, लेकिन न पुलिस ने रोका और न ही भीड़ ने उसकी एक सुनी। युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसमें साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने खड़े हैं। हमले के पीछे एक पुराने विवाद को वजह बताया गया है, जिसमें पीड़ित युवक ने कुछ दिन पहले गांव के एक व्यक्ति पर हमला किया था। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुराना विवाद बना खूनी भिड़ंत की वजह
घटना के पीछे का कारण एक पुराना झगड़ा बताया गया है। कुछ दिन पहले पीड़ित युवक ने एक ग्रामीण पर हमला किया था और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ था, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। इसके बाद शुक्रवार सुबह गांव के कुछ लोगों को उसके घर में छिपे होने की जानकारी मिली। लोग हथियार लेकर वहां पहुंचे और युवक को ढूंढना शुरू कर दिया।
पुलिस की मौजूदगी में हिंसा, गाड़ी में छिपा युवक भी नहीं बचा
जब युवक ने खुद को छत से नीचे कूदकर पुलिस की गाड़ी में छिपाया तो हमलावरों ने गाड़ी पर हमला कर उसे बाहर खींचा और तलवारों से घायल कर दिया। पत्नी लोगों के सामने हाथ जोड़ती रही, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। हमले के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।






