
नकली सोना फ्रॉड (AI Generated Image)
Nagpur Crime News: सोना बिक्री के नाम पर आरोपियों ने मिलीभगत कर एक व्यक्ति को चूना लगा दिया। पीड़ित को 35,00,000 रुपये लेकर नकली सोना बेच दिया। ठगी का पता चलने पर ओंकारनगर निवासी प्रमोद बाबूराव भूते (63) ने अजनी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। भूते को उनके परिचित तरोड़ी खुर्द निवासी विजय बाबाराव घोगले (55) ने गुवाहटी में कम दाम में सोना मिलने का झांसा दिया। विजय पीड़ित को अपने साथ गुवाहटी ले गया। वहीं एक महिला समेत 3 आरोपियों से मिलाया।
सैंपल के नाम पर उन्होंने भूते को 200 मिली ग्राम सोना दिया। सैंपल लेकर विजय और भूते नागपुर लौट आए। भूते ने सुनार के पास सोने की सैंपल की जांच कराई तो 24 कैरेट असली सोना निकला। इससे भूते को आरोपियों पर विश्वास हो गया।
सैंपल की जांच के बाद एक आरोपी ने पीड़ित को फोन कर 35,00,000 रुपये में 45 तोला सोना देने का लालच दिया। भूते ने पैसों का इंतजाम किया। विजय दोबारा भूते को अपने साथ गुवाहटी ले गया। वहां विजय ने भूते को एक अन्य व्यक्ति से मिलाया। 35,00,000 रुपये में 45 तोला सोने की डील पक्की हुई। भूते ने पैसे दे दिए।
यह भी पढ़ें – नागपुर को मिली 1505 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, गडकरी की अध्यक्षता में CM फडणवीस करेंगे उद्घाटन
आरोपियों ने पैसे लेकर भूते को नकली सोना बेच दिया। नागपुर लौटने के बाद उन्होंने सुनार के पास सोने की जांच कराई। तब सोना नकली होने का खुलासा हुआ। भूते की शिकायत पर अजनी पुलिस ने विजय सहित कुल 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।






