सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार, फोटो - सोशल मीडिया
पटना : बिहार में महज कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होना है। इसे लेकर सियासी गलियारों में चुनावी हलचल काफी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में कूद गए हैं। इसी बीच एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की खबर जोर पकड़ती नजर आ रही है।
दरअसल, निशांत कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से फैल रहा है, जिसमें लोगों को उनका राजनेता वाला अंदाज देखने को मिल रहा है। वीडियो में वे अपने समर्थकों के साथ चलते नजर आ रहे हैं और समर्थक उनके लिए नारे लगा रहे हैं। वीडियो में उनके समर्थक, ‘बिहार का भविष्य कैसा हो, निशांत भाई जैसा हो’, ‘बिहार का युवा नेता कैसा हो , निशांत कुमार जैसा हो’ का नारा लगाते दिख रहे हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते बुधवार यानी 14 मई को सीएम नीतीश कुमार हरनौत प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे थे। यहां वह अपनी पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पहुंचे थे और उन्होंने अपनी धर्मपत्नी स्व. मंजू कुमारी सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी दौरान उनके बेटे निशांत कुमार भी वहां मौजूद थे। ऐसे में बड़ी संख्या में जदयू के नेता और कार्यकर्ता बिहार के मौजूद सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के समर्थन में नारा लगाते हुए दिखाई दिए। इससे पहले भी निशांत कुमार की पॉलिटिकल एंट्री खूब चर्चाएं हो रही थी।
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के लिए नालंदा में नारे लगे -बिहार का युवा नेता कैसा हो – निशांत कुमार जैसा हो।कुछ दिन पहले लिखा भी था कि उनका हरनौत से चुनाव लड़ना पक्का समझिये।हरनौत से ही कभी नीतीश कुमार विधायक बने थे। pic.twitter.com/qgo1t3f9bb — Sukesh Ranjan (@RanjanSukesh) May 14, 2025
पिछले कुछ समय से लगातार निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। निशांत लगातार अपने बयानों से मीडिया में हेडलाइन बने हुए हैं। आए दिन निशांत किसी न किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होते नजर आ रहे हैं। जिस वजह से उनका चुनावी राजनीति में शामिल होने की संभावनाएं और तेज होती जा रही है। क्योंकि, इससे पहले निशांत मीडिया से दूर रहा करते थे।
जातीय जनगणना पर सियासी तकरार, बिहार चुनाव 2025 में कौन बनेगा किंगमेकर?
ऐसे में यह वीडियो उनके बदलते रुख का संकेत माना जा रहा है। JDU के युवा कार्यकर्ताओं में सीएम नीतीश के बेटे निशांत को लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है। इस वीडियो के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि, क्या निशांत कुमार बिहार की सियासत का अगला चेहरा बनेंगे? क्या पिता नीतीश कुमार की राजनीतिक विरासत अब बेटे के हाथों में सौंप दी जाएगी? इस बात का पता तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल, निशांत कुमार को लेकर सियासी मैदान में हलचल काफी बढ़ गई है।